Samachar Nama
×

Bhagalpur निर्णय शहरी क्षेत्र में महिलाओं की सुविधाओं के लिए बनेगा पिंक शौचालय

Ranchi बाजार में रोज आ रहीं तीन हजार महिलाएं, पर पिंक टॉयलेट नहीं

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम कार्यालय में निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की. इसमें संभावित बाढ़ के प्रभावित होने वाले वाडों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर वहां शौचालय, नाव, नाद, शेड आदि सहित सभी आवश्यक व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. समिति के द्वारा जल-जमाव की समस्या के समाधान के लिए अत्यावश्यक रूप से कराये जाने वाले आकस्मिक कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी. बीपी स्कूल चौक, विष्णुपुर, हर हर महादेव चौक, एमएन राय गली, चाणक्यनगर, डॉ. प्रमिला चौक, हेमरा चौक पर पम्पिंग सेट की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए निर्णय लिया गया. साथ ही जहां भी नाला पर अतिक्रमण है, उसे शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. किसी भी परिस्थिति में नाला का अतिक्रमण नहीं हो उसके लिए बैठक में सर्वसम्मति से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त को प्राधिकृत किया गया. पुन नाला का अतिक्रमण न हो इसके लिए टीम गठित कर नियमित रूप से पर्यवेक्षण कराने तथा संबंधित अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. महापौर के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों से नाला पर अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्य में अपेक्षित सहयोग देने का आग्रह किया गया. इसके अतिरिक्त छूटे हुए वार्डों में स्वीकृत योजनाओं के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से भारतीय स्टेट बैंक एवं नगरपालिका आवासीय क्वार्टर में भवन एवं पार्किंग निर्माण हेतु एक वास्तुविद् को नियमानुसार सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया.

इसके अतिरिक्त नगर थाना चौक के निकट महिलाओं के लिए सुसज्जित एवं सभी सुविधाओं से युक्त पिंक शौचालय का निर्माण शीघ्रताशीघ्र कराये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही जहां भी नाला सफाई के क्रम में ढ़क्कन टूटे गये हैं वहां पर आयरन फ्रेमड ढ़क्कन का निर्माण कार्य विभागीय रूप से कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी. आम लोगों का आवागमन सबसे अधिक बस स्टैण्ड एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में होता है, जहां नगर निगम के द्वारा पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयरन रिमूवल प्लांट के साथ एटीएम वाटर प्याऊ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी. खराब लाइटों के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि जो लाइट मरम्मत हो सके, उसे अविलम्ब चालू कराने निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों के द्वारा बोर्ड से नया स्ट्रीट लाईट क्रय का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.मौके पर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, विपिन पासवान, गौरव कुमार आदि थे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags