Samachar Nama
×

Bhagalpur भाकपा अंचल परिषद की बैठक में चुनाव पर चर्चा

Bharatpur विधानसभा चुनाव 2023: बैठक में राजनीतिक दलों को दिया गया होम वोटिंग का मौका

बिहार न्यूज़ डेस्क  भाकपा अंचल परिषद के सदस्यों की विस्तारित बैठक नावकोठी में  हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया गणेश महतो ने की. जिला मंत्री अवधेश राय ने उपस्थित पार्टी सदस्यों को आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि एक ओर जनतंत्र का गला घोंटकर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को ताक पर रखकर संघ परिवार तथा विहिप के इशारे पर काम करने वाली केन्द्र की मोदी के नेतृत्व में जुमलेबाजी द्वारा आमआवाम के बीच धार्मिक उन्माद पैदा कर सदियों से चली आ रही गंगा यमुनी संस्कृति को तहस नहस करने को अमादा है. 14 में किए गए वायदे पर खरा नहीं उतरी तो आने वाले दिनों में मोदी की गारंटी कोई मायने नहीं रखता. इसने केवल अपने हमदर्द अमीर घराने के साथियों की संपत्ति बढाई है. विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि मोदी के दस साल के शासनकाल में चारों ओर त्राहिमाम है. किसानों से खेती, नौजवानों से रोजगार, छात्रों से शिक्षा, व्यवसायियों से व्यवसाय छीनने के सिवा और कोई काम नहीं हुआ है. महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल में लाखो नौजवानों को विभिन्न विभागों में नौकरी देने, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, आउटसोर्सिंग द्वारा कर्मियों की तैनाती आदि कर खुशहाली लाने का कार्य किया है. अंचल मंत्री चन्द्र भूषण चौधरी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की रणनीति पर चर्चा की.

मौके पर अंचल प्रभारी संजीव सिंह, आनंद मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार, टुन्नी सिंह, चन्द्रमणी भारती, घुरन पासवान, संजय पासवान, राजदेव महतो, हरिनंदन महतो, विष्णुदेव सदा, श्रवण महतो, नसीम रब्बानी, रौशन कुमार आदि थे.

सीपीआई अंचल परिषद ने की बैठक

प्रखंड की सनहा पश्चिम पंचायत में  सीपीआई अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. गोपाल पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह भी शामिल हुए. पूर्व सांसद ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

सांसद ने चुनावी बांड को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है. मोदी सरकार ने ईडी व सीबीआई का भय दिखा कर लोगों को डरा रही है. पूर्व सांसद ने कहा मोदी सरकार सीएए कानून के जरिए मतों के ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. इसे देश की जनता विफल कर देगी. अंचल सचिव पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी जिले व प्रखंड में भाजपा के खिलाफ मुस्तैदी से चुनाव लड़ेगी. बैठक को पूर्व मुखिया ललिता कुमारी, रामकुमार सिंह, गोपाल पटेल, सरफराज आलम, राजेश कुमार सुमन, केदार महतो आदि ने संबोधित किया. मौके पर सौरभ कुमार सिंह, मो. नौशाद, रामप्रवेश महतो, मनोज पासवान, पुष्प कुमार पासवान आदि थे.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story