Samachar Nama
×

Bhagalpur बेंच-डेस्क नहीं होनेे से फर्श पर बैठकर पढ़ रहे बच्चे

Indore जिले के सरकारी स्कूलों में अब होंगी 40 प्ले स्कूल की शुरूआत, बच्चे पढाई के साथ खेल कूद में ले सकेंगे हिस्सा

बिहार न्यूज़ डेस्क  मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय में बेंच-डेस्क नहीं रहने से विद्यार्थी फर्श पर बैठने को अभिशप्त हैं. जिले के ज्यादातर स्कूलों में सरकार की ओर से बेंच-डेस्क की आपूर्ति कर दी गई है जबकि यहां संसाधन कम होने की वजह से यहां के छात्र-छात्राओं को आज भी फर्श पर ही बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. वहीं, विद्यालय में चहारदीवारी सही नहीं होने के कारण यह रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. इस कारण यहां के शिक्षक भी असहज महसूस कर रहे हैं.

बताया गया है कि इस विद्यालय में कुल 393 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. शिक्षकों की बात करें तो यहां पहले  शिक्षक हुआ करते थे लेकिन अब  शिक्षक ही इस विद्यालय के बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं.  शिक्षकों में दो शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. एक शिक्षक का प्रमोशन हो गया है. वहीं, दो शिक्षक की प्लस टू विद्यालय में नियुक्ति हो गई है. इस कारण यहां शिक्षकों की भी कमी हो गई है. वर्ग 6 से लेकर 8 तक के 164 छात्र-छात्राओं के लिए यहां केवल 32 बेंच उपलब्ध है. इस पर इन्हें बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यालय में कमरों का भी घोर आभाव है. विद्यालय के पुराने भवन को जर्जर घोषित किया जा चुका है. वहां भी छात्र-छात्राओं को बैठना पड़ रहा है.

इस विद्यालय में वर्ग 1 से लेकर 5 तक कुल 229 छात्र छात्राएं हैं. उनके बैठने के लिए उपस्कर की व्यवस्था नहीं है. इन्हें दरी अथवा बोरा पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. कुछ दिन पूर्व भीषण ठंड में भी इन्हें फजीहत झेलनी पड़ी और अब गर्मी का सितम झेल रहे हैं. वहीं, विद्यालय के नए शौचालय में पानी की व्यवस्था है लेकिन जो पूर्व से बना हुआ शौचालय है वहां पानी की व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में मोटर और चापाकल भी लगाया गया है. वर्ग कक्ष तक रोशनी की व्यवस्था की गई है लेकिन यहां पंखा का भी अभाव है.

विद्यालय की बाउंड्री सड़क से नीचे होने के कारण शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. खासकर जब शिक्षक विद्यालय को बंद करके चले जाते हैं तो शाम के बाद असामाजिक तत्व इस विद्यालय में बाउंड्री तथा गेट को पार कर आसानी से अंदर प्रवेश कर जाते हैं और उनका जमावड़ा लगा रहता है. यहां तरह-तरह का अनैतिक काम किया जाता है. विद्यालय में ऊंची बाउंड्री और गेट नितांत आवश्यक है. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग से जब भी उनसे रिपोर्ट मांगी जाती है तो उनके द्वारा उपस्कर के अभाव से संबंधित जानकारी दी जा चुकी है. संसाधन उपलब्ध होने के साथ ही बच्चों को सुविधा मुहैया करायी जाएगी. अन्य मामलों से भी विभाग को अवगत कराया गया है.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story