Samachar Nama
×

Bhagalpur छतौना में प्रभारी प्राचार्य से मारपीट, दो नामजद

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

बिहार न्यूज़ डेस्क  डफरपुर पंचायत के छतौना मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर  गांव के ही पूर्व वेंडर ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. घटना उस समय हुई जब वे मिशन दक्ष के बच्चों को घर से बुलाकर स्कूल लौट रहे थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक विपुल कुमार ने थाने में इस आशय का आवेदन देकर छतौना के अविनाश कुमार उर्फ ढेपो तथा शिवम कुमार पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि  की सुबह मिशन दक्ष में अध्ययनरत बच्चों को बुलाकर विद्यालय ले जा रहे थे. इसी दौरान एमडीएम के पूर्व वेंडर ने अपने भाई के साथ विद्यालय के निकट उन्हें घेर लिया और विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना में सामग्री दूसरी दुकान से लेने पर नाराजगी जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. ऐसा करने से रोकने पर नारियल की रस्सी से गले में फंदा लपेट दिया तथा जान मारने की नीयत से खींचने लगा. जब हम घिघयाने लगे तो विद्यालय में कार्यरत रसोईया संगीता देवी ने देखा और हल्ला किया तब शिक्षक राहुल कुमार, सरोज सहनी, साकेत कुमार आदि दौड़कर आये. तब तक उसने मारपीट कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया था. उन्होंने बताया कि पहले मध्याह्न भोजन का सामान अविनाश कुमार की दुकान से लेते थे और उसका सभी बकाया हिसाब क्लियर है. वर्तमान में दूसरी दुकान से सामान लेना शुरू किया. इसी बात को लेकर उसने जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया है. इधर, अविनाश कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है. वहीं, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर मामले की तहकीकत शुरू कर दी गई है.

वैमनस्यता मिटाने का बेहतर माध्यम है सत्संग

स्वयं को जाने बिना परमात्मा को नहीं जाना जा सकता है. एक को ही जान लेने से सभी को जान लेना संभव है. वह है मानव. ये बातें संत निरंकारी मंडल रजाकपुर ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर पर आयोजित सत्संग में मुखी महात्मा सुनील ईश्वर ने कहीं.

उन्होंने कहा कि आज मानव-मानव के बीच वैमनस्यता की खाई गहरी होती जा रही है. इससे चारों ओर अराजकता का माहौल है. इस खाई को पाटने का सबसे बेहतर माध्यम सत्संग है. इसके माध्यम से ईश्वर अंश जीव अविनाशी की भावना से ओत-प्रोत होकर विश्व बंधुत्व की भावना को और मजबूत किया जा सकता है.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story