Samachar Nama
×

Bhagalpur बीहट स्टूडेंट क्लब ने दिनकर सिमरिया की टीम को दी शिकस्त

कबड्डी

बिहार न्यूज़ डेस्क जिलास्तरीय महिला -पुरूष कबड्डी के उदघाटन मैच में बीहट स्टूडेन्ट क्लब ए ने दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया को 35-24 अंकों के अंतर से पराजित किया. महिला वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में बीहट स्टूडेन्ट क्लब ने रचियाही को 39-20 अंकों के अंतर से पराजित किया. मैच में रेफरी आदित्य अंबर, निर्णायक नंदन व पुलकित, स्कोरर रामप्रीत कुमार, अमरेश कुमार तथा उदघोषक श्रीराम शर्मा थे. इसके पूर्व क्लब के महासचिव नवल किशोर सिंह ने झंडोत्तोलन का कबड्डी प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया. विधान पार्षद सर्वेश कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, सदर एसडीपीओ टू भास्कर रंजन, एसबीआई के शाखा प्रबंधक चन्द्रेश चौधरी, बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, एचएम रंजन कुमार, शिक्षिका अनुपमा सिंह,एटक नेता ललन लालित्य ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि बीहट तथा बेगूसराय जिले में समृद्ध खेल परंपरा रही है. बीहट खेल भूमि के नाम से जाना जाता है. तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि खेल अनुशासित जीवन जीना सिखाता ही है, सेहत के लिए जरूरी है. सदर एसडीपीओ-टू भास्कर रंजन ने कहा कि कबड्डी गांव की मिट्टी से जुड़ा खेल है. बेगूसराय तथा बीहट के खिलाड़ी कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन के जरिये जिले व बीहट का नाम रौशन कर रहे हैं.

आगत अतिथियों ने जननायक चन्द्रशेखर सिंह समेत क्लब के प्रधान संरक्षक चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अध्यक्ष गीता प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मैच शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनामोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.

लोहित एक्सप्रेस से शराब बरामद

जीआरपी ने नियमित गश्ती के दौरान  बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर खड़ी लोहित एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से लावारिस हालत में लगभग 26 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देख धंधेबाज भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरौनी-ग्वालियर रद्द होने से यात्रियों को फजीहत: ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों के निरस्त होने व घंटों विलंब से चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के मुताबिक  बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रद्द रही. इस दौरान यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story