Bhagalpur 265 प्याऊ में 30 फेल, बाकी के एक-दो में रोज हो रही गड़बड़ी, जलापूर्ति का अभी बड़ा साधन प्याऊ ही है, उसमें भी आ रही खराबी

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में नगर निगम के 265 प्याऊ हैं. इनमें से 30 प्याऊ का बोरिंग फेल हो गया है. नया बोरिंग कराने के लिए जलकल शाखा से सभी प्याऊ के फेल बोरिंग की सूची योजना शाखा को दी गई है. मौजूदा स्थिति में प्याऊ ही जलापूर्ति की रीढ़ बनी है. ऐसे में इतनी संख्या में प्याऊ खराब होने से संबंधित मोहल्ले में संकट है. जो 235 प्याऊ शेष बचे हैं, उनमें भी एक-दो में रोज कुछ-न-कुछ गड़बड़ी की शिकायत आती है और उसकी मरम्मत कराने में कम-से-कम चार से पांच दिन लग जाते हैं. विडंबना यह है कि नगर निगम क्षेत्र के 13 वार्डों में जलापूर्ति के लिए बरारी वाटर वर्क्स की स्थिति भी अच्छी नहीं है. कुछ-न-कुछ कारण से महीने में 15-17 दिन जलापूर्ति बाधित ही हो रही है.
बरारी वाटर वर्क्स की जलापूर्ति लाइन में दो तरह की समस्या है. एक तो वाटर वर्क्स में पानी की दिक्कत है जो गंगा की धार दूर जाने से हुई है. नगर निगम इसका कोई स्थायी समाधान नहीं कर सका है. अगर नई जलापूर्ति योजना के इंटकवेल को चालू कर दिया जाता तो कम-से-कम यह समस्या दूर हो जाती, लेकिन बुडको की कार्य स्थिति ऐसी है कि इस काम को होने में अब भी कम-से-कम एक साल का समय लगेगा. इधर, वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति पुरानी जलापूर्ति पाइपलाइन से की जाती है. इसके कारण आए दिन कहीं लीकेज की समस्या होती है तो कहीं गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत. स्थिति यह है कि 13 वार्डों में भी ठीक से जलापूर्ति नहीं हो पाती है. नगर निगम में 62 बोरिंग है जिसमें से दो फेल हो चुके हैं. शेष बोरिंग में भी लेयर नीचे जाने के कारण पाइप बढ़ाने की जरूरत होती है. इसके अलावा जो 19 बोरिंग संवेदक के अधीन है उसमें समय पर पानी नहीं चलाने की समस्या है. संवेदक के द्वारा ऑपरेटर को भुगतान नहीं किया जाता है, इसलिए इसका संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है.
पुरानी पाइपलाइन के कारण भी हो रही है समस्या
नगर निगम के जलकल शाखा प्रभारी अजय शर्मा का कहना है कि जब तक ये बोरिंग नगर निगम को हैंडओवर नहीं हो जाता है, तब तक उसके ऑपरेटिंग की व्यवस्था निगम से नहीं करायी जा सकती है. पाइपलाइन पुरानी है, इसलिए इसमें समस्या ज्यादा है. बुडको के इंजीनियर ज्योति यादव ने बताया कि एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के इंटकवेल और जैकवेल का काम चल रहा है. जल्द ही यह तैयार हो जाएगा. अभी कुछ दूरी तक पाइपलाइन का भी काम शेष रह गया है. 2023 में यह काम पूरा हो जाने की संभावना है.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क