Samachar Nama
×

Bhagalpur मुचलका पर युवकों को गिया गया मुक्त
 

Bhagalpur मुचलका पर युवकों को गिया गया मुक्त


बिहार न्यूज़ डेस्क उड़ीसा से रक्सौल आने के दौरान लापता जवान के मामले में पकड़े गये दो युवकों को व्यक्तिगत मुचलका पर मुक्त किया गया. युवकों के पास से लापता जवान का सेलफोन मिला था जिसे जब्त किया गया. नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि उड़ीसा के भदरख में जीआरपी ने मिसिंग का सनहा दर्ज किया था.

भदरख जीआरपी ने नगर थाने में युवकों से पूछताछ की उसके बाद व्यक्तिगत मुचलका पर मुक्त किया गया. बरामद सेलफोन केा जीआरपी ने जब्त कर लिया है. उड़ीसा में पोस्टेड नेपाल का जवान मिथिला ट्रेन से रक्सौल आने के दौरान 25 अक्तूबर से लापता हो गया है. सेलफोन का ट्रेस करते उड़ीसा पुलिस मोतिहारी पहुंची. रेलवे स्टेशन के पास से नगर पुलिस के सहयोग से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है जिसके पास से लापता जवान का सेलफोन बरामद हुआ है. नेपाल देश के लमजुम जिला के बेसर थाने के बेसी शहर गांव के निवासी रामबहादुर गुरुम पच्चीस अक्तूबर को उड़ीसा के झालसुगुरा के तालपटिया से हाबड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से हाबड़ा पहुंचा. वह उड़ीसा के भदरख जिला में आर्म्स पुलिस के पद पर कार्यरत है. 26 अक्तूबर को जवान हाबड़ा से अपने घर नेपाल जाने के लिये मिथिला ट्रेन को रक्सौल आने के लिये पकड़ा. 26 को दस बजे रात तक कम्पनी के जवानों से बातचीत हुई थी उसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. वह अपने घर नहीं पहुंचा और कम्पनी में भी नहीं गया तो परिजनों की शिकायत पर उड़ीसा पुलिस खोजबीन शुरु क ी. 26 नवम्बर को मोबाइल के लोकेशन के आधार पर रेलवे स्टेशन रोड के अविनाश कुमार व अंकुर कुमार को थाने लाया गया. युवकों के पास से सेलफोन बरामद हुआ. युवकाें ने नगर व उड़ीसा पुलिस को सेलफोन के बारे में बताया कि शांतिपूरी मोहल्ले की सड़क उसे सेलफोन मिला था. पुलिस अभी युवकों को मुक्त किया है. अनुसंधान जारी है. लापता जवान का अभी क ोई सुराग नहीं मिला है.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story