Samachar Nama
×

Bhagalpur रमौली में अगलगी से 16 घर जले, लाखों की क्षति

Durg राइस मिल में लगी भीषण आग, आठ घंटे लगातार पानी बरसाती रही दमकल, लाखों का माल जलकर राख

बिहार न्यूज़ डेस्क महेशवाड़ा पंचायत के रमौली में गुरूवार को हुई भीषण अगलगी में 16 घर जलकर राख हो गये. इसमें लाखों की क्षति का अनुमान है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बूढ़ी गंडक बांध और मंझौल पहसारा पथ के बीच रमौली पेट्रोल पंप के सामने  की दोपहर आग लग गयी. इसमें 16 लोगों के आशियाने उजड़ गये. चारों तरफ पीड़ित लोगों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी अग्निशमन के छोटे दमकल वाहन पहुंचे, लेकिन आग की भयावह स्थिति के मद्देनजर मंझौल और बेगूसराय से भी बड़े दमकल मंगाये गये. स्थानीय ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, तब तक तबतक टुनटुन महतो, भविछन यादव, महेंद्र यादव, सबुजिया देवी, पंकज यादव, अंगज यादव, छोटन यादव, विपीन चौधरी, विनोद यादव, रूदल यादव, ध्रुव यादव, उपेंद्र रजक, दिलीप रजक, राहुल रजक, अर्जुन महतो एवं राजेश महतो के घर उसमें रखे गहने, नगद रूपये, बर्तन, कपड़े, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल, पलंग चौकी, कुर्सी सब जलकर राख हो गये. अंचल अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी आदि ने अग्निपीड़ितों की सूची बनाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराने की कवायद तेज कर दी है.

नदी में स्नान के दौरान किशोर डूबा

थाना क्षेत्र के खरहट गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी अनंत ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रुप में की गयी. परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार किशोर गंगा नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया. जब तक किशोर के साथ स्नान के बच्चे शोर मचा लोगों को जानकारी दी और आसपास मौजूद लोग उसके बचाव में आगे आते तब तक वह डूब चुका था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अंचल प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव गंगा नदी से बरामद किया. शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान था.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story