Samachar Nama
×

Begusarai मटिहानी में लिट्टी भोज के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, बदलपुरा स्थित लीची के बगान में हुई घटना,दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम
 

रुपये नहीं देने व आरोपियों द्वारा केस में राजीनामा का दबाव बनाने के मामले में एक व्यक्ति ने परेशान होकर अपने आप को गोली मार ली.


बिहार न्यूज़ डेस्क बदलपुरा गांव स्थित दिनेश सिंह के लीची के बगान में  बदमाशों ने 18 वर्षीय अमित कुमार उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बदलपुरा गांव निवासी बैजनाथ महतो का पुत्र था. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

इधर, सूचना पर पहुंची मटिहानी व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया घटना स्थल देखकर प्रतीत होता है कि वहां तीन-चार अपराधी एक साथ बैठकर बदलपुरा निवासी दिनेश सिंह के बगीचा में एक मचान पर बैठे थे. वहां लिट्टी भोज को लेकर बदमाश पहुंचे थे. सभी बदमाश लिट्टी खा रहे थे कि किसी बात को लेकर छोटू व दूसरे बदमाश के बीच तूतू- मैंमैं होने लगा. विवाद बढ़ने के बाद दोनों एक-दूसरे को देख लेने के बात कहने लगे. इसी दौरान मौका पाकर एक बदमाश ने अमित कुमार उर्फ छोटू को दो गोलियां मार दीं. इससे उसकी घटना स्थलपर ही मौत हो गयी. इधर, एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था. वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में कई बार जेल जा चुका है.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story