Samachar Nama
×

Begusarai संदिग्ध स्थिति में युवक की गई जान

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रखंड क्षेत्र के परोरा ग्राम के एक युवक की  की रात इलाज के दौरान बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृत युवक का नाम ऋषिकेश सिंहा पेसर शंकर सिंहा बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक में देसी शराब पीने की लत थी. दो दिन पूर्व भी शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए बगल के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने के बाद बेगूसराय लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक के असामयिक निधन से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां कुटीर उद्योग के रूप में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने का धंधा बेरोकटोक चल रहा है. इस वजह से गांव के कई युवक नशे का शिकार हो रहे हैं.


दूसरी तरफ ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की माँ ने थाने में दिए आवेदन में उसके जॉन्डिस से पीड़ित होने की सूचना दी है तथा जॉन्डिस के चलते ही इलाज के दौरान मौत होने की बात कही गई है.
मारपीट व गोलीबारी मामले में महिला समेत तीन धराये
बहरामपुर बटौवा गांव में  को हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में आरोपित महिला रंजन देवी को पुलिस ने  उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गोलीबारी मामले में बहरामपुर बटौवा के कारी यादव व उसकी पत्नी रंजन देवी नामजद आरोपित हैं.
एक दिन पूर्व भूमि विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में गोली लगने से मरांची खुर्द के भैरव यादव घायल हो गए थे. दूसरी तरफ पुलिस ने बिशनपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपित स्थानीय निवासी महेंद्र राय को तथा चमथा चक्की के हरेकृष्ण महतो को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों आरोपितों को  न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेजा गया.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story

Tags