Begusarai पिस्टल व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, चीनी मिल मुहल्ला स्थित रेलवे ट्रैक के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे दोनों बदमाश

बिहार न्यूज़ डेस्क आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्टल व 04 कारतूस बरामद हुए. उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस की डीआईयू टीम को यह सफलता की देर शाम चीनी मिल मुहल्ला स्थित रेलवे ट्रैक के नजदीक मिली.
गिरफ्तार बदमाशों में चीनी मिल मुहल्ला निवासी पवन प्रसाद केसरी का पुत्र सुनील केसरी एवं शांति नगर के मजहर राइन का पुत्र राजा राइन शामिल है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवकों की प्लानिंग की सूचना मिल गई. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार के नेतृत्व में पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी की. जिसके बाद उनके पास से 7.6 एमएम देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए. इस तरह पुलिस की तत्परता से अपराध की उनकी योजना पूरी तरह विफल हो गई. पुलिस द्वारा आरोपितों के आपराधिक इतिहास खंगाले गए. पुलिस के मुताबिक शराब कारोबार में राजा राइन पहले भी जेल जा चुका है. जबकि सुनील केसरी का इससे पहले का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है.
दस साल से डकैतीकांड का फरार आरोपित धराया
पिछले 10 साल से फरार डकैतीकांड का आरोपित नंदपुर सेमरा गांव निवासी अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बक्सर मुफस्सिल थाना में 2012 में हुई एक डकैती की घटना में वह आरोपित था. इसके अलावा भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में 2014 हुई एक अन्य डकैती कांड में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. लेकिन वह अभीतक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया.
स्थानीय पुलिस ने शाहपुर थाना के बीरपुर गांव में छापेमारी कर पॉक्सो एक्ट के फरार अप्राथमिकी अभियुक्त गोरख कुमार उर्फ गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार केसठ निवासी एक किशोरी से छेड़खानी करने और उसका ़फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब से वह फरार था. उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जहां से जेल भेजा जाएगा.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क