Samachar Nama
×

Begusarai आग से तीन बीघा गेहूं की फसल जली

अगर गर्मी से फसल में लग जाये आग तो ये सरकारी योजना से कर सकते हैं नुकसान की भरपाई 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र की कोरैय पंचायत स्थित राहुल नगर बहियार में  दोपहर अगलगी की घटना में लगभग तीन बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. प्रभावित किसानों में सतीश प्रसाद सिंह, भवेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह समेत कई अन्य शामिल हैं. ये सभी किसान कोरैय गांव के रहने वाले हैं.

पीड़ित किसानों ने बताया कि जिस जगह अगलगी हुई है, वहां देसी शराब बनाने का कंटर व अन्य सामान पाया गया है. आशंका जताई जा रही है की शराब बनाने के दौरान उठी चिंगारी से यह घटना हुई है. राहुल नगर और आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने का धंधा फल-फूल रहा है. कई बार पुलिस के द्वारा छापामारी भी की गई लेकिन धंधेबाज अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. किसानों ने बताया कि हम लोग गेहूं की कटनी ही करने वाले थे कि इसी दौरान अगलगी की घटना हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बहियार में हवा इतनी तेज थी कि आधे घंटे के भीतर तीन बीघे में लगी फसल आग की चपेट में आकर राख हो गई. बहियार में काम कर रहे मजदूरों व किसानों के अलावा अगल-बगल के गांवों के लोगों ने आग बुझाने में काफी मदद की.

पूर्व प्रमुख के घर पर फायरिंग, केस

थाना क्षेत्र की संजात पंचायत अंतर्गत हरिचक गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रमुख ओरशिल पासवान के घर पर पहुंचकर  देर शाम गाली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की.

इस संबंध में पूर्व प्रमुख की पत्नी सह पंचायत समिति सदस्य खुशबू भारती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर दो लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में कविया निवासी पिंटू झा के पुत्र गुड्डू कुमार और बासुटोल कविया निवासी हरेराम सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार को नामजद किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाश उनके घर पर पहुंचकर उनके पति को गाली देना शुरू कर दिया.

बदमाशों ने इस दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों के जमा पर होने पर दोनों बदमाश जगदीशपुर की ओर भाग निकले. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाने में कांड संख्या 105/24 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story