Samachar Nama
×

Begusarai नाले की है कमी, नहीं हो रही जलनिकासी, 346 करोड़ की प्राक्क्लित राशि से ड्रेनेज योजना के डीपीआर की स्वीकृति के बाद जलनिकासी से मिलेगी मुक्ति
 

Begusarai नाले की है कमी, नहीं हो रही जलनिकासी, 346 करोड़ की प्राक्क्लित राशि से ड्रेनेज योजना के डीपीआर की स्वीकृति के बाद जलनिकासी से मिलेगी मुक्ति


बिहार न्यूज़ डेस्क सिंघौल व नागदह (महमदपुर रघुनाथ) कभी सदर प्रखंड की पंचायत थी बेगूसराय को नगर निगम का दर्जा मिलते ही सदर प्रखंड की 10 पंचायतों को निगम का हिस्सा बना दिया गया
इन पंचायतों में सिंघौल व महमदपुर रघुनाथ भी हुआ करता था महमदपुर रघुनाथ को सात वार्डो में विभक्त कर दिया गया इनमें से वार्ड 10, 24, 25, 11 के अलावा वार्ड 13 का आधा हिस्सा, वार्ड 12 का कुछ हिस्सा व टाउनशीप का वार्ड 14 व नौ शामिल है पंचायत से सीधे निगम का हिस्सा तो बन गया यों कहें कि पंचायत को शहरीकरण का दर्जा मिला शहरीकरण के हिसाब से जिस गति से विकास होनी चाहिए थी उस हिसाब से विकास नहीं हो सका

खासकर जल निकासी के नाम पर अधिकतर वार्डों में नाले की व्यवस्था की काफी कमी है इनमें टाउनशीप का दोनों वार्ड अपवाद है वर्तमान में विकास के नाम दो महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है इनमें से सिवरेज योजना दूसरी अमृत योजना सिवरेज योजना व अमृत योजना का काम अंतिम पड़ाव पर है अमृत योजना के तहत नल जल का काम तेजी से चल रहा है अमृत योजना के तहत कराये जा रहे विकास के हिसाब से जोन तीन में वार्ड 2, 10, 12 व 13 को रखा गया है वार्ड दो सिंघौल, वार्ड 10, 12 व 13 तीनों फिलहाल नागदह का इलाका कहलाता है पूर्व पार्षद पामा देवी के प्रतिनिधि मनोज कुमार बताते हैं कि वार्ड 10 में नाला का निर्माण हुआ ही नहीं है जल निकासी की भी व्यवस्था नहीं है यह पंचायत का हिस्सा था इसलिए यहां की आबादी अभी कम है व खेत खलिहान खाली है वर्षा के समय जल जमाव होता है लेकिन पानी खेत में बहकर चला जाता है वार्ड 10 में भोला राय स्थान व गोस्वामी स्थान रेलवे लाइन के उत्तर पड़ता है मस्जिद व पूर्व मुख्य पार्षद उपेन्द्र प्रसाद सिंह के घर के समीप सड़क पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है वार्ड 13 में जो नागदह का इलाका है वहां नाला बना ही नहीं है करीब पांच हजार की आबादी जलजमाव से प्रभावित रहता है वार्ड 12 में डीसी सिंह पंप के पीछे व सुभाष चौक के समीप जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है नाला का ढक्कन टूटा हुआ है नाला है पर उसकी उड़ाही नहीं हुई है


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story