Begusarai शोभायात्रा के साथ सहियार में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ, शोभायात्रा में डीजे, घोड़ा, दर्जनों वाहन सहित बाजे-नगाड़े शामिल रहे

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के सहियार गांव स्थित मां काली के प्रांगण में आयोजित श्रीशतचण्डी महायज्ञ को लेकर जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई. इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए की सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं का हुजूम यज्ञस्थल पर जुटना शुरू हो गया.
इससे पहले यज्ञाचार्य आचार्य संत श्रीलखनदासजी महाराज के कृपा पात्र शिष्य कन्हैया दासजी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्य कलश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. शोभायात्रा यज्ञ स्थल से सुबह दस बजे मंडप परिक्रमा करने के पश्चात गांव का भ्रमण करते हुए रामदास स्थित गंगातट पर पहुंची. शोभायात्रा़ में महिला श्रद्धालु पित वस्त्रत्त् धारण कर कतारबद्ध हाथों में कलश लिए जलभरी में शामिल हुई. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं द्वारा गए जा रहे मांगलिक गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. श्रद्धालुओं की जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजयमान होता रहा. श्रद्धालुओं की टोली करीब 12 बजे गंगा घाट पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के पश्चात कलश में गंगाजल अधिग्रहित कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे. शोभायात्रा में डीजे, घोड़ा, दर्जनों वाहन सहित बाजे-नगाड़े शामिल रहे. शोभायात्रा के दौरान पंचायत की मुखिया हीरामुनि देवी के साथ ही ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क