Samachar Nama
×

Begusarai मंगलसूत्र झपटकर भाग रहे  लुटेरे पकड़े गए

Indore 61 अपराधी पकड़े गये, 16 नशे में धुत्त वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के अरबा-कादराबाद सड़क पर  की शाम बाइक सवार दंपती के साथ लूटपाट कर भाग रहे  लुटेरों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बछवाड़ा थाने की पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि अरबा चौर के समीप पल्सर बाइक पर सवार  अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर बाइक सवार गेहूनी निवासी अमित कुमार व उनकी पत्नी से सोने की  अंगूठी व गले से मंगलसूत्र छीन ली. घटना के बाद नों अपनी पल्सर बाइक से अरबा की ओर भागने लगे. पीछे से बाइक सवार दंपती ने जब शोर मचाया तो गांव वालों ने नों को घेरकर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर ग्राम निवासी राम विनय शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार तथा इंद्रदेव महतो के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. नों के पास से पुलिस ने चाकू तथा लूटे गए सामानों व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर बाइक को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू कुमार बछवाड़ा थाने में पूर्व के  आपराधिक मामलों में वांछित है. पुलिस ने पकड़े गए नों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया.

दौलतपुर के बेगमपुर में करंट से वृद्ध की मौत

दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव में  की पहर विद्युत स्पर्शाघात से  वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बेगमपुर गांव के वार्ड नं 3 निवासी 71 वर्षीय विजयकांत झा हैं.

इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि विजयकांत झा अपने घर के बगल में स्थित गौशाला में कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान वह बिद्युत करंट की चपेट में आ गए. जबतक लोग कुछ समझ पाते उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story