Samachar Nama
×

Begusarai पूर्वजों को याद करने से संस्कृति का होता है निर्माण

Uttar Pradesh: बजरंग दल पर प्रतिबंध की मांग पर भड़के गिरिराज, महबूबा मुफ्ती पर भी साधा निशाना

बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर निगम के द्वारा  रतनपुर के वार्ड संख्या-20 एवं 21 में स्थित दो पथों के नामाकरण का शिलापट का अनावरण केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया.

इसके साथ ही अब रतनपुर महानंद सिंह चौक से हेमरा चौक की सड़क रतन सिंह व फंडामेंडल के सामने से रतनपुर गांव जाने वाली सड़क स्वतंत्रता सेनानी पथ के नाम से जाना जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की. मंत्री के द्वारा वार्ड संख्या-20 में रतन सिंह पथ एवं वार्ड संख्या-21 में स्वतंत्रता सेनानी पथ का अनावरण किया गया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के दौर में हम सभी यह भूल चुके हैं कि हमारे पूर्वज कौन थे और उनकी कृति क्या थी. पूर्वजों के कृतित्व की चर्चा करने से स्वाभिमान, संस्कार व संस्कृति का निर्माण होता है. आजादी के समय हमारे पूर्वज अपना बलिदान देकर अंग्रेजों को भगाने में लगे थे वहीं अली ब्रदर्स व जिन्ना जैसे लोग देश का बंटवारा करने में लगे रहे. परन्तु इस गांव के सुपुत्र संजय कुमार के प्रयास से पथों का नामाकरण कर उनकी कृतियों को याद रखने का कार्य सराहनीय है. सामाजिक सम्मानमुख्य पार्षद ने कहा कि अपने जीवनकाल में ऐसा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ी आपको याद कर सके. प्कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा रतनपुर के 16 स्वतंत्रता सेनानी के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों को सम्मानित किया गया. इनमें स्वतंत्रता सेनानी के परिजन गणेश सिंह, आलोक, रामलगन सिंह, राम भरोस सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार, अमित कुमार, कन्हैया, शैलेश कुमार, सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, देवनंदन सिंह, सुमन कुमार, अनिल सिंह, रंजन शर्मा, रामकिशोर सिंह सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रंजन कुमार, शिक्षक अर्जुन सिंह, दिनेश, गौड़ी सिंह, बिरजु सिंह, गंगाराम सिंह, मोहन कुमार, राम उद्गार सिंह, नरेष सिंह, चन्द्रदेव सिंह एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार, शिक्षक रंधीर कुमार, उप मुख्य पार्षद अनिता देवी, वार्ड संख्या-17 के पार्षद वशिष्ठ शर्मा,वार्ड 33 के पार्षद उमेश राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश,कृष्णमोहन पप्पू शामिल हुए.

 

बाघा के युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बाघा रोड ओवरब्रिज के पास  शाम को मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई. उक्त शव की पहचान बाघा वार्ड नम्बर 29 निवासी दिनेश शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शाम में दोस्त की दुकान पर चाय पीने घर से निकला था. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

हिन्दी सुगमता से बोलने वाली भाषा डॉ. पार्वती

हिन्दी जन जन की भाषा है. इसे सहेजना और विस्तार देना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है. हिन्दी दिवस पर आयोजित गोष्ठी में डॉ. पार्वती कुमारी ने ये बातें कहीं. आरबीएस कॉलेज तेयाय में गोष्ठी में उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं की तुलना में हिन्दी काफी मधुर और सुगमता से बोलने और समझने वाली भाषा है. लेकिन आधुनिक दौर में तकनीकी ज्ञान का आधार बनाकर हिन्दी को प्रदूषित करने का षडयंत्र चल रहा है.

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags