
बिहार न्यूज़ डेस्क हसनपुर बागर वार्ड नंबर तीन में की दोपहर हुई अगलगी में जेवरात समेत नकदी व घर के सारे सामान जलकर राख हो गये. मौके पर नावकोठी, बखरी एवं मंझौल से अग्निशमन दस्ता ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
घटना तब हुई जब वार्ड नंबर तीन निवासी मो. शमीम मशीन में रुई धुन रहा था. उसने बताया कि वह रजाई व गद्दा बनाने का काम करता है. इसके निर्माण के लिए दो गाड़ी रूई गुरूवार की शाम को उतारा गया था. लगभग तीन सौ रजाई तथा गद्दा बना हुआ था जिसे बेचने के लिए अन्य जगह भेजा जाता. रजाई निर्माण के लिए मशीन से रूई की धुनाई की जा रही थी. इसी क्रम में मशीन से चिंगारी निकली तथा रूई के बंडल पर जा गिरी. उस चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि घर में ही रुई का बड़ा-बड़ा गठ्ठर था तथा बने हुए सैकड़ों रजाई, तोशक व तकिया के अलावा रुई धुनने की मशीन, जेनरेटर सब जल गया. साथ ही, दुकान में लगभग एक लाख रुपए नकद तथा सोने का तीन भरी का जेवर भी जल गया. कुल मिलाकर दस लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया गया है. मौके पर जिप प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा, हसनपुर बागर पंसस इमरोज़ राना, मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू, वार्ड सदस्य सुधीर रजक, पप्पू सिंह, मो. सलमान आदि ने पीड़ित को ढांढस बंधाया. सरकारी प्रावधान के अनुरूप हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. इसकी सूचना नावकोठी अंचलाधिकारी को भी दी गयी किन्तु किसी अधिकारी के आने की सूचना नहीं है.
पूर्व विधायक ने पूजन सामग्री का किया वितरण
बरौनी प्रखंड के केशावे स्थित अपने आवास पर छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण मटिहानी के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया.
पूर्व विधायक ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़ें लोगों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है. अपनी मां पार्वती देवी समेत अन्य सहयोगियों के हाथों पूर्व विधायक ने हजारों छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया. छठव्रतियों के बीच गेहूं, साड़ी, नारियल तथा केतारी का वितरण किया.
मौके पर सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, नवनीत कुमार, रौशन कुमार, मनोज मनीष, रामजतन पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
श्रद्धालुओं ने कद्दू भात खाने के साथ शुरू किया प्रखंड क्षेत्र में से चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाय व्रत के साथ शुरू हो गया. की सुबह से ही गांव के चौक चौराहों की दुकानों पर कददू की बिक्री जोड़ों पर रहीं. 40 से 50 रूपये प्रति कद्दू बिक्री हुई. आज के दिन व्रती कद्दू व अरवा चावल का प्रसाद ग्रहण करतीं हैं.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क