बिहार न्यूज़ डेस्क असम के सिलचर से गुजरात के पोरबंदर तक जाने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से गुजरने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उन्हें सुपौल में एनएच 27 पर एक ही जगह खाने और खेलने की सुविधा मिलेगी. आराम फरमाने के साथ ही वे अपनी ई-व्हीकल भी चार्ज कर सकते हैं. साथ ही बच्चों के लिए एक पूरा इंटरटेनमेंट (मनोरंजन) जोन होगा.
कोसी महासेतु के पास आसनपुर कुपहा में यात्रियों और पर्यटकों को ये सुविधाएं जल्द मिलेंगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण का निर्णय लिया है. यह बहुद्देशीय भवन होगा. पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, ई-चार्जिंग और पार्किंग भी बनेगी. यहां सिलचर से पोरबंदर तक जाने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से गुजरने वाले यात्रियों को यात्रा का सुखद अनुभव प्राप्त. वे यहां लंबी दूरी की थकान मिटा सकते हैं. आमलोगों के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
पर्यटन विभाग की 7.5 एकड़ खाली जमीन पड़ी है पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आसनपुर कुपहा में मिड-वे सर्विस प्लाजा फेज-1 के निर्माण पर 29 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च होंगे. यहां पर्यटन विभाग की 7.5 एकड़ खाली जमीन पड़ी है. इस योजना के अन्तर्गत मुख्य भवन का निर्माण किया जाना है. इन सुविधाओं के अतिरिक्त इंटरटेनमेंट जोन, एडवरटाइजिंग फसाड आदि का निर्माण प्रस्तावित है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इसका निर्माण 24 माह में कराएगा. उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के विकास से निश्चित ही इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को अच्छा लगेगा. इसके निर्माण से पर्यटकों के साथ जनसामान्य को भी उच्चस्तरीय पर्यटकीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग पूरे प्रदेश में बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के निर्माण हेतु सतत कार्यशील है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क