
बिहार न्यूज़ डेस्क बखरी थाना के सलौना गांव में की रात बदमाशों ने नाबालिग छात्रा आरती कुमारी को धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. वह घर के बगल में एक बगीचे में फूल तोड़ने गई थी. वह सातवां कक्षा की छात्रा है.
गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. धारदार हथियार से उसके हाथ व पैर कटे हुए हैं. परिजनों ने बताया कि जख्मी अवस्था में उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया. घायल छात्रा ने बताया कि वह एक महिला के साथ फूल तोड़ने गई थी. तभी नकाबपोश बदमाशों ने उसके उपर हमला कर दिया. बदमाशों ने नाबालिग छात्रा पर हमला क्यों किया इसकी सही जानकारी छात्रा नहीं दे पार रही है.
बखरी में चल रही चर्चा के अनुसार पूजा के लिए सलोना गांव में लोग देर रात में फूल की कली ही तोड़ते हैं और सुबह में फूल खिलने पर पूजा करते हैं. इसी वजह से देर रात छात्रा मामी की पूजा करने के लिए फूल तोड़ने गई थी. बताया जा रहा है कि माता-पिता की मौत के बाद से आरती कुमारी बचपन से ही अपने ननिहाल सलौना में रहकर जीवन यापन के साथ- साथ पढ़ाई भी करती है. थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी भी घटना होने से इंकार किया है. एसएचओ ने बताया कि परिजनों को कम से कम टेलीफोनिक सूचना देनी चाहिए थी. लेकिन अब तक किसी प्रकार की जानकारी परिजनों द्वारा घटना के संबंध में नहीं दी गई है. जबकि पूरी रात थाने की पुलिस गश्ती में थी. अब घटना की सच्चाई पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है. किस परिस्थिति में उसपर हमला किया गया. इसकी जांच की जा रही है.
सदर अस्पताल में डेंगू का मरीज मिला
सदर अस्पताल में 12 लोगों की एनएस-वन एलिजा जांच में एक नया मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया गया. 14 तक जिलेभर में डेंगू का आंकड़ा 589 पहुंच गया है. एक मरीज का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है जबकि डेंगू से स्वस्थ होने का आंकड़ा 258 हो गया है.
सीएस डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग से लेकर एंटी लार्वा का छिड़काव लगातार किया जा रहा है. डेंगू की जांच करानी हो तो सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. डेंगू की सही जांच की सुविधा सिर्फ सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध है. वहीं निजी अस्पताल के संचालकों द्वारा डेंगू की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी जा रही है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क