Samachar Nama
×

Begusarai मिट्टी-बालू की अवैध खनन बेरोकटोक जारी, वाहनों के गुजरने के दौरान गांव में धूल की आंधी चलने जैसे हालात
 

Mandi हरौती खड्ड देखने पहुंचे एसडीएम खनन के गड्ढे में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत


बिहार न्यूज़ डेस्क बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अवैध मिट्टी व सफेद बालू के खनन का धंधा परवान पर है. सड़कों पर मिट्टी व सफेद बालू ढो रहे दर्जनों ट्रैक्टर दिन-रात सरपट दौड़ रहे हैं.
प्रखंड क्षेत्र के रानी-एक पंचायत अंतर्गत धर्मपुर-अयोध्या टोल सड़क होकर मिट्टी व सफेद बालू ढुलाई में दिन-रात लगे दर्जनों ट्रैक्टर व जेसीबी देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार की ओर से यहां मिट्टी व बालू खनन व दिन-रात बेतरतीब ढुलाई करने की खुली छूट मिल गई हो. यहां पीसीसी सड़क पर ट्रैक्टर की ट्रॉली से झड़कर गिरी मिट्टी से लोगों का जीना मुहाल सा हो रहा है.

पक्की सड़क पर मिट्टी की परत जमा हो गई है. इस होकर वाहनों के गुजरने के दौरान धूल का गुबार सा उठता है. पूरा गांव धूल- धुसरित हो रहा है. धूल कणों के कारण वृद्ध व कई लोगों के समक्ष सांस की समस्या उत्पन्न होने लगी है. स्कूली बच्चों व आमजनों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. सड़क पर गिरी मिट्टी के कारण बारिश हो जाने के बाद पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. वहीं लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारी से भी की है.
नियम से ज्यादा खेत को गहरी व नदी की काटी जा रही है मिट्टी स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रानी- एक पंचायत में मृतप्राय नून नदी के किनारे कुछ लोगों ने खेती योग्य उपजाऊ जमीन की मिट्टी ईंट चिमनी वालों के यहां बेचने का धंधा पिछले कई साल से करते आ रहे हैं. इस इलाके में एक तो 10 से 12 फीट गहरी मिट्टी काटी जा रही है वहीं मिट्टी ढुलाई करने में भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मिट्टी के खनन व व्यवसाय के लिए लोगों को खान एवं भूतत्व विभाग से परमिट लेने का प्रावधान है. यहां तक कि जिस जमीन से मिट्टी का खनन किया जा रहा है.
उस जमीन का मालिकाना हक होते हुए भी मिट्टी के व्यवसाय के लिए सरकार से परमिट लेना जरूरी होगा. खनन की अनुमति के बावजूद मिट्टी व सफेद बालू की ढुलाई ट्रॉली या हाईवा में तिरपाल से ढक कर किया जाना है. ग्रामीणों ने गलत तरीके से घनी आबादी के बीच दिन-रात मिट्टी की हो रही ढुलाई पर अविलंब लगाम लगाने की मांग प्रशासन से की है.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story