Samachar Nama
×

Begusarai की महिला की कटिहार में मौत

Faizabad दो बाइकों की भिड़ंत में छात्रा की मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के भगतपुर की एक करीब  वर्षीय महिला की मौत के बाद  को शव उसके ससुराल पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक महिला की पहचान भगतपुर वार्ड 7 निवासी शंभू कुंवर की पत्नी पिंकी देवी के रूप में कराई गयी है.

घटना के संबंध में पिंकी देवी के पिता थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर निवासी शंभू कुंवर ने बताया कि मेरी पुत्री विगत 25 फरवरी को अपने भाई धीरज कुमार के साथ अपने तीन बच्चों को ससुराल में पति के पास छोड़कर कटिहार गयी थी. तब से वह वहीं रह रही थी. जिसका सब कटिहार पुलिस के द्वारा रेलवे लाइन किनारे एक पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्हें दी गयी. जिस सूचना पर कटिहार पहुंचा. जहां पुत्री का पोस्टमार्टम पुलिस के द्वारा करा दिया गया था. इसके बाद शव को एक एंबुलेंस पर लेकर मृतक के ससुराल भगतपुर पहुंचा. शव पहुंचाने पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां ससुराल वालों के द्वारा विभिन्न तरह के आरोप लगाते हुये शव लेने से इंकार कर दिया. तब पिता के द्वारा शव को अपने साथ ले गये. बताया जाता है कि मृतक महिला के एक पुत्र एवं दो पुत्री है.

पति गांव में ही रहकर मजदूरी करता है. जबकि मृतक के भाई धीरज कुमार घटना के बाद से ही फरार है. मृतक का अंतिम संस्कार उसके मायके गोखले नगर विष्णुपुर में पिता के द्वारा किये जाने की बात बताया गया है.

गढ़हरा हॉल्ट के पास मिली क्षत-विक्षत लाश

 रेलवे के बरौनी सिमरिया रेल खंड पर गढ़हरा रेलवे हॉल्ट स्टेशन के पास  की सुबह स्थानीय लोगों ने रेल पटरी के बीच एक क्षत विक्षत लाश देखी. इसके बाद सूचना पाकर इलाके में बड़ी सख्या में लोग लाश की पहचान के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. यहां करीब 25 वर्षीय युवक की लाश देख लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे. लोगों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर रेल लाइन पर फेंक दिया गया है. वहीं लोग इसे आत्महत्या करने की भी बात कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह युवक बीहट अंतर्गत वार्ड 35 मल्हीपुर निवासी मो. मोस्ताकिन का पुत्र मो मंजूर था. लोगों ने बताया कि वह गरीब परिवार से था. लड़का मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त भी था. वह प्राय प्लास्टिक बोतल भी चुनता था. जीआरपी थाना इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लाश परिजन को सौंप दी गयी.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story