Samachar Nama
×

Begusarai अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत

Jhansi  ट्रक ने बहनों को कुचला, एक की मौत, दूसरी गंभीर, गांव लोड़ी के पास दर्दनाक हादसा, शादी की खरीदारी कर पिता के साथ घर लौट रही थीं दोनोें, एक हफ्ते बाद घर में है शादी

बिहार न्यूज़ डेस्क थाने के लेबरा चौर में  हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक नीमाचांदपुरा थाने के कैथ गांव का 25 वर्षीय विक्रम कुमार है. घटना के संबंध में एसआई अरविंद शुक्ला ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था.
लेबरा चौर में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह पेड़ से टकराने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी सूचना समसा मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू ने मोबाइल फोन पर दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच कर जख्मी को इलाज के लिए नावकोठी प्राथमिक

स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर गांव की मृतक की फुआ सुलो देवी ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह अन्य प्रांत में रहकर मजदूरी करता था. दो दिन पहले ही वह घर आया था. इसकी शादी सलौना के रंजीत तांती की पुत्री संगीता देवी से एक वर्ष पूर्व हुई थी. वह अपनी पत्नी से मिलने कैथ से सलौना जा रहा था. सलौना जाने के क्रम में उनके यहां से कुछ सामान ससुराल के लिए लिया था. उसके जाने के कुछ देर बाद ही उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली. भागे-भागे नावकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची तो वहां उसकी मौत हो जाने की खबर मिली. फुआ समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पंसस अरविंद सिंह, चंद्रदेव तांती सहित कई अन्य लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

 

Share this story