Samachar Nama
×

Begusarai सिपाही के शरीर पर सब्जी फेंककर दो लाख ले भागे

Chandigarh मोहाली में बाइकसवार ने खरीदारी कर रही महिला की चेन झपटी, झपटमार फरार

बिहार न्यूज़ डेस्क  शहरी क्षेत्र में लुटेरे, झपटमार, बटमार, चोर-उचक्के एक बार फिर से सक्रिय होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र में कालीस्थान चौक के समीप  उचक्का ने सिहमा निवासी वाल्मीकि पंडित के पुत्र दीपक कुमार का दो लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया.

पीड़ित पटना में सिपाही के पद पर कार्यरत है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि उक्त सिपाही ने प्रधान डाकघर से दो लाख रुपये की निकासी की. जैसे ही वह डाकघर से निकला कि सड़क पर उचक्कों ने उसके शरीर पर गंदा सब्जी फेंक दिया. वह वहां पैदल कालीस्थान चौक तक गया. एक चापाकल के समीप रुपये से भरा थैला रख दिया व अपना कपड़ा साफ करने लगा. इसी दौरान पीछा कर रहा उचक्का उसका रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया. जब वह कपड़ा साफ कर लौटा तो बैग गायब था. उसके बाद इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी.

 

अमीर बनने के चक्कर में 10 लाख की हो गई ठगी

अमीर बनने के चक्कर में एक युवा 10 लाख रुपये के ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गये. पीड़ित शेयर बाजार कर्मी भूपेन्द्र कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बरौनी थाना के किउल निवासी भदी झा के पुत्र भूपेन्द्र कुमार ने एफआईआर में कहा है कि वह जीविका शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके चलाता हूं. 27 फरवरी को इन्वेस्टमेंट कंपनी करमा कैपिटल द्वारा वाट्सअप पर बात कर इनवेस्ट करने व डिस्काउण्टेड शेयर्स लेने के लिए इंस्टयूशनल एकाउण्ट खुलवाने के लिए बोला. मेरे द्वारा करमा कैपिटल के वेब पोर्टल पर उनकी जांच की तो सेबी से रजिस्टर्ड पाया गया. उसके बाद करमा कैपिटल में एकाउण्ट खुलवाया. 28 फरवरी से सात मार्च तक 10 लाख रुपये खाता में जमा किया. जब मेरे द्वारा शेयर बेचकर रुपये निकालने लगा तो रुपये निकालने नहीं दिया गया. तब जाकर पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. उसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story