Samachar Nama
×

Begusarai छह पंचायतों में नहीं है सरकार भवन

Begusarai छह पंचायतों में नहीं है सरकार भवन
 

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र के कुल 8 पंचायतों में से 6 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं है. जिसके कारण धरातल पर पंचायती राज व्यवस्था बाधित हो रही है. बताते चलें कि प्रखंड के खोदावंदपुर एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है. जबकि क्षेत्र के मेघौल, फफौत,बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा,दौलतपुर एवं सागी पंचायतों में अबतक पंचायत सरकार भवन नहीं बन पाया है.
पंचायतों राज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार भवन में मुखिया,वार्ड सदस्य,ग्राम कचहरी सरपंच,पंच का कार्यालय व बैठने की जगह ,सभा भवन के अलावे पंचायत सेवक व पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्यालय की व्यवस्था रहती है. इसके अलावे आरटीपीएस काउंटर भी होता है. पंचायत सरकार भवन में पंचायत के सभी विभागों के काम काज निपटाने की व्यवस्था रहती है. पंचायत सरकार भवन नहीं रहने से ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी का कार्य अलग अलग जगहों पर होता है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है.
क्या है स्थिति

इस संदर्भ में खोदावंदपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी,दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी,फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी ने बताया कि उनके पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए आवश्यक मानक भूमि उपलब्ध है. इस भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए पंचायत स्तर से प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. परन्तु निर्माण कार्य करवाने के लिए अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है.
क्या है मानक
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 50 डिसमिल भूमि की आवश्यकता होती है. इतनी भूमि मानक के रूप में बताई गई है.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story