Samachar Nama
×

Begusarai ट्रक-कार की टक्कर में रिटायर डीएसपी के पुत्र की गई जान

Shriganganagar बुलेट बाइक की टक्कर में महिला की मौत दूसरे हादसे में ऊंटगाड़ी से मोटरसाइकिल टकराई

बिहार न्यूज़ डेस्क  गलत लेन में ट्रक का परिचालन करने से फोरलेन पर कार से हुई सीधी भिड़ंत में कार सवार एक युवक को जान गंवानी पड़ी. बताया गया है कि स्थानीय थाना परिसर से महज कुछ ही मीटर दूर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप एनएच-31 पर  की रात अनियंत्रित ट्रक व कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें कार के परखच्चे उड़ गये व उसके अंदर चालक व वाहन ऑनर दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि, ट्रक बगल में एक चबूतरा से जा टकराया. घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान वाहन ऑनर सुपौल जिले के नगर थाना के कर्णपुर निवासी रिटायर डीएसपी चित्तरंजन झा के 31 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार की मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चालक सुरेश कुमार की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थाना से महज 50 मीटर की दूरी ट्रक चालक की मनमानी के कारण यह घटना हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएच-31 पर कटिंग होने की वजह से पूरब दिशा की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक लेकर चालक कटिंग क्रॉस कर गलत लेन में आ गया. उसी दौरान खगड़िया की ओर से आ रही एक कार से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गये. इस टक्कर से कार सवार उबर भी नहीं पाये थे कि खगड़िया की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त कार में ठोकर मारते हुए भाग निकला. इससे कार सवार चालक व वाहन ऑनर युवक कार के अंदर ही दब गये. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग कुछ देर तक स्तब्ध रह गये. थोड़ी देर बाद जब लोगों को एहसास हुआ तो कार सवार के बचाव में आगे आये. इधर, पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गयी और लोगों की मदद से कार सवार दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दोनों की हालत इतनी गंभीर थी कि पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

बड़े भाई को लाने जा रहा था बरौनी स्टेशन, चली गई जान

मृतक के परिजनों ने बताया कि आशुतोष कुमार मार्बल व्यवसायी थी. अपने बड़े भाई को बरौनी स्टेशन से रिसिव करने के लिए जा रहा था. उसके बड़े भाई कोलकोता में बड़े अधिकारी हैं. दोनों भाइयों की इच्छा थी कि बरौनी से अपनी नई कार से ही एक साथ मस्ती करते हुए घर जाना है. इसलिए आशुतोष अपने भाई की इच्छा पूरी करने के लिए बरौनी जा रहा था लेकिन बरौनी स्टेशन पहुंचने से पहले ही साहेबपुरकमाल थाना के समीप सड़क हादसे में उसकी जान चली गई. परिजनों ने बताया कि आशुतोष की शादी एक साल पहले ही हुई थी. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बड़े भाई अपने छोटे भाई का शव देख बेसुध थे.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story