Samachar Nama
×

Begusarai पार्टी कार्यालयों में कहीं खुशी तो कहीं गम

मतगणना केंद्र पर मौजूद रह सकते हैं उम्मीदवार या उनके एजेंट मतगणना केंद्र पर उम्मीदवार या उनके एजेंट को मौजूद रहने की इजाजत दी जाती है। लेकिन मीडियाकर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है।

बिहार न्यूज़ डेस्क कृषि केंद्र बाजार समिति में मतगणना कार्य चल रहा था. इधर, एनडीए व इंडी गठबंधन की ओर से जीत का जश्न मानने के लिए मतगणना पूर्व पूरी तैयारी कर रखी थी. इंतजार था तो बस रिजल्ट आने का.

अपनी संभावित जीत मान कर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय पटेल चौक स्थित सीपीआई कार्यालय में लड्डू बनाकर रख लिया था ताकि रिजल्ट आने के बाद नेता, छात्र नेता, कार्यकर्ता से लेकर समर्थकों का मुंह मीठा किया जा सके. दूसरी ओर एनडीए के प्रत्याशी गिरिराज सिंह भी अपनी संभावित जीत को लेकर मीरगंज स्थित राज दरबार में कार्यकर्ताओं के लिए भोजन से लेकर मिठाई की व्यवस्था की गयी थी. मतगणना का रूझान आने के बाद भाकपा कार्यालय में जश्न मनाने का दौर शुरू होने लगा.

लोग एक दूसरे को बनाया गये लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार करने लगे थे. वहीं, गांव गिरांव से भी पार्टी कार्यालय में फोन की घंटिया बजने लगी. लोग भाकपा प्रत्याशी को जीत की बधाई तक देने लगे. दूसरी तरफ शुरूआती रूझान देख राज दरबार में मायूसी बनी रही. कार्यकर्ता उदास चेहरे के साथ मतों की गिनती का इंतजार करने लगे. दोपहर बाद बाद ही रूझान बीजेपी के पक्ष आने लगा तो भाजपा समेत एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ने लगी.

उसके बाद राज दरबार में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ने लगा. ज्यों-ज्यों मतों का अंतर बढ़ता गया वैसे-वैसे कार्यकर्ता व समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी. भाजपा समर्थक भी अपने-अपने घरों में टीवी व मोबाइल पर चिपके रहे. निर्णायक बढ़त मिलने के बाद लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट में दो दर्जन से अधिक भाजपा समर्थक पहुंच गये. निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने सबों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. साथ ही गिरिराज सिंह को बधाई भी दी.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story