
बिहार न्यूज़ डेस्क पहसारा पूर्वी पंचायत के गांधीनगर में आत्मा के बैनर तले आयोजित किसान पाठशाला में मशरुम की खेती पर बल दिया गया. महिला खाद्य सुरक्षा की संचालिका क्रांति देवी की अध्यक्षता में पाठशाला में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी ने किसानों को कृषि में कम लागत में अधिक मुनाफा के लिए मशरूम की खेती करने की अपील की.
कहा कि यह बिना खेत की खेती है. इसके लिए किसान अपने घरों के अंदर अथवा किसी भी छायादार घरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सरकार 50 फीसदी अनुदान देती है तथा प्रथम प्रत्यक्षण के लिए निशुल्क बीज एवं आवश्यक दवा उपलब्ध कराती है. खुले बाजार में किस्म के अनुरूप 200 रुपए से 400 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से आसानी से बिक जाता है. इच्छुक किसानों को मशरूम का बीज तथा आवश्यक दवा निशुल्क उपलब्ध कराया गया. मौके पर रूपेश कुमार, सरिता देवी, लालपरी देवी, हीरा देवी, राजा रंजन, शिवशंकर महतो, राजीव कुमार, अनिल महतो, अजय कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क