बिहार न्यूज़ डेस्क सरकार ग्रामीण इलाकों के गांव को दूसरे गांव से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण कर लोगों के आवाजाही का रास्ता सुगम बना रही है. दूसरी तरफ कुछ दबंग लोगों की हरकत से ग्रामीण सड़कों के अस्तित्व मिटने के कगार पर पहुंचता जा रहा है. कुछ इसी तरह का मामला प्रखंड के मालपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 से निकलकर सामने आया है.
वार्ड के बीचोंबीच से गुजरी दो गांवों को जोड़ने वाली ईंट सोलिंग सड़क को जबरन जेसीवी से ध्वस्त कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है. सड़क किनारे गड्ढ़ा देख पंचायत की मुखिया मनीषा देवी, सरपंच विनोद राम, मंगनु महतो, रामविलास महतो, अमरजीत कुमार, लालू महतो, सुमित्रा देवी समेत दर्जनों लोगों ने स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. आवेदन में बताया गया है कि बथौल-हरकेशा गांव को मालपुर गांव से जोड़ने वाली संपर्क पथ से सटाकर स्थानीय ग्रामीण रामप्यारे यादव की ओर से जेसीबी से 8 फीट मिट्टी खोदकर ईट सोलिंग सड़क को तोड़ा जा रहा है. इससे दो गांवों का संपर्क पूरी तरह भंग हो जाएगा.
गढ़पुरा में नवसृजित स्कूलों को मिली जमीन
प्रखंड के वैसे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जो बगल के विद्यालय में संविलियन हो गए थे, उन्हें जमीन मिलने से जीवनदान मिल गया है.
एससीएस एस.सिद्धार्थ द्वारा जारी आदेश के बाद गढ़पुरा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोरतर, गढ़पुरा पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कटहरी टोला वार्ड 17, दुनहीं पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वार्ड पांच कनौसी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वार्ड छह मणिकपुर और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला रक्सी वार्ड 11 के अलावा कुम्हारसो के नवसृजित विद्यालय नोनिया टोला वार्ड सात तथा मौजी हरिसिंह पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला शीतल रामपुर के बच्चे पूर्व की भांति जहां पढ़ते थे वहीं तत्काल पढ़ाई करेंगे.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क