Samachar Nama
×

Begusarai शेयर बाजार में निवेश का झांसा दे  लाख ठगे

Alwar नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख ठगे : पारा मेडिकल छात्रा ने दर्ज कराया केस

बिहार न्यूज़ डेस्क अमीर बनने के चक्कर में एक युवा  लाख रुपये के ठगी के शिकार हो गये. पीड़ित शेयर बाजार कर्मी भूपेन्द्र कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौनी थाना के किउल निवासी भदी झा के पुत्र भूपेन्द्र कुमार ने एफआईआर में कहा है कि वह जीविका शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके चलाता हूं. 27 फरवरी को करमा कैपिटल में एकाउण्ट खुलवाया. 28 फरवरी से सात मार्च तक  लाख रुपये खाता में जमा किया. जब मेरे द्वारा शेयर बेचकर रुपये निकालने लगा तो रुपये निकालने नहीं दिया गया. पुलिस के द्वारा मामले की जाचं की जा रही है. 

अमीर बनने के चक्कर में  लाख रुपये फ्रॉड के हो गये शिकार

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि. अमीर बनने के चक्कर में एक युवा  लाख रुपये के ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गये. पीड़ित शेयर बाजार कर्मी भूपेन्द्र कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरौनी थाना के किउल निवासी भदी झा के पुत्र भूपेन्द्र कुमार ने एफआईआर में कहा है कि वह जीविका शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके चलाता हूं. 27 फरवरी को इन्वेस्टमेंट कंपनी करमा कैपिटल द्वारा वाट्सअप पर बात कर इनवेस्ट करने व डिस्काउण्टेड शेयर्स लेने के लिए इंस्टयूशनल एकाउण्ट खुलवाने के लिए बोला. मेरे द्वारा करमा कैपिटल के वेब पोर्टल पर उनकी जांच की तो सेबी से रजिस्टर्ड पाया गया. उसके बाद करमा कैपिटल में एकाउण्ट खुलवाया. 28 फरवरी से सात मार्च तक  लाख रुपये खाता में जमा किया. जब मेरे द्वारा शेयर बेचकर रुपये निकालने लगा तो रुपये निकालने नहीं दिया गया. तब जाकर पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. उसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की. पुलिस के द्वारा मामले की जाचं की जा रही है.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story