Samachar Nama
×

Begusarai बाइक सवार दंपती पर पलटा हाइवा, मौत, फोरलेन पर गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के कारण हुआ हादसा

Lucknow  दर्दनाक: ऐसा लगा जैसे दलदल में समा रहे... कासगंज हादसा: आठ फीट गहरे तालाब में गिरा ट्रैक्टर, पुलिस-प्रशासन से पहले ग्रामीणों ने मदद की

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप फोरलेन एनएच-31 पर  की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक दंपती की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड शीतलपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह व उनकी पत्नी मौसम कुमारी के रूप में की गयी है.

हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर के कारण उक्त हादसा हुआ और दंपती की जान चली गयी. बताया कि बाइक सवार दंपती बखड्डा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने के बाद एनएच-31 किनारे बाइक खड़ी कर किसी से बात कर रहे थे. बाइक से कुछ दूरी पर एक बोलेरो सड़क के किनारे खड़ी थी. उसमें कोई आदमी नहीं था. इसी क्रम बलिया की ओर से सीमेंट की बड़ी पाइप लदा ट्रैक्टर गलत दिशा में तेज रफ्तार आ रहा था. इसी दौरान अपनी दिशा से एक बालू लदा हाइवा भी तेज रफ्तार से आ रहा था. दोनों के चालक एक दूसरे को आमने-सामने देख हड़बड़ा गए और गाड़ी नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में जा टकराया. इधर, हाइवा भी अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बाइक पर बैठे दंपती के पास पहुंचकर पलट गया. इस वजह से बाइक सवार दंपती हाईवा के नीचे दब गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गये. हादसा इतना भयानक था कि लोग दंपती का शव देखने के बाद वहां रूक नहीं पा रहे थे. बाद में मौके पर जमा हुए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने आनन-फानन में जेसीबी मंगवाया और बालू लदे हाइवा के नीचे दबे मृतक दंपती के शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद दो-तीन जेसीबी की मदद से दोनों का शव बाहर निकाला गया. इधर, मृतक के पास से बरामद पहचान पत्र से हुई पहचान के आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत से चीत्कार कर उठे. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags