बिहार न्यूज़ डेस्क सरकारी स्कूलों में सबमर्सिबल योजना के तहत जलापूर्ति योजना में बरती जा रही अनियमितता को लेकर शुरू से ही शिकायतें की जाती रही हैं.
इसी क्रम में मटिहानी प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल चाक पुनर्वास में धांधली की सारी सीमा संबंधित एजेंसी ने पार कर दी है. यहां बिना प्लींथ के ही हैंडवाश स्टेशन के लिए करीब पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गयी है. हालांकि यह दीवार पहले से बनी स्कूल की दीवार पर टिकी हुई है. लेकिन, स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हैंडवाश की दीवार कभी भी ध्वस्त हो सकती है.
मटिहानी पंचायत एक के चाक पुनर्वास निवासी विद्यानंद मिश्र, अमित कुमार आदि ने कहा कि सबमर्सिबल योजना में जमकर धांधली बरती गयी है. जिला प्रशासन इसकी जांच कराये तो इसकी कलई खुल जाएगी. बताया कि सबमर्सिबल पंप की सुरक्षा के लिए बनाया गया चैंबर धरती पर औंधे मंह गिर पड़ा है. उन्होंने बताया कि सबमर्सिबल पंप के लिए खोदी गयी मिट्टी को समतल कर दिया गया. इसी समतल मिट्टी पर दीवार भी खड़ी कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण मनमाने तरीके से किया जा रहा है.
पानी निकासी के लिए टंकी में पहले एक इंच व्यास वाला पाइप डाला गया. लेकिन, ग्रामीणों के विरोध के बाद इसे बदल दिया गया. कहा कि हैंडवाश स्टेशन की दीवार पर टाइल्स लगाकर खुबसूरत रूप देने का प्रयास किया गया है. लेकिन, अंदर से यह दीवार कमजोर है. उन्होंने डीएम व डीईओ से मामले की जांच की मांग की है. इधर, शिक्षा विभाग के ही एक इंजीनियर ने बताया कि बिना प्लींथ के दीवार खड़ी नहीं करनी है. वहीं स्कूल के एचएम मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें एस्टीमेट दिये बिना कार्य शुरू कर दिया गया है. डीईओ राजदेव राम ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
साइबर फ्रॉड ने खाते से दो लाख की निकासी की
बैंक खाते से दो लाख रूपए साइबर अपराधियों के द्वारा निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर थाना क्षेत्र के लखमिनिया बाजार वार्ड 18 निवासी रामाशीष साह के पुत्र पंकज कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
14 को सुबह करीब 9:00 बजे मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया. लखनऊ हेड ब्रांच से बोल रहा हूं. आप एसबीआई में कार्ड के लिए अप्लाई किए थे. इस पर मैंने हां भर दी. इसके बाद मेरे खाता से 50-50 हजार कर चार बार में बैंक अकाउंट से कुल दो लाख रूपए की निकासी कर ली गई. आवेदक ने साइबर क्राइम करने वाले का नाम कॉलर ट्यून पर मोहम्मद सैजान बताया है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क