Samachar Nama
×

Begusarai अंतरिम बजट में बरौनी और गढ़हरा क्षेत्र की हुई उपेक्षा

Begusarai अंतरिम बजट में बरौनी और गढ़हरा क्षेत्र की हुई उपेक्षा
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  केंद्र सरकार द्वारा   को पेश किये गए रेल बजट में बरौनी, गढ़हरा सहित क्षेत्र के लोगों को कुछ भी नहीं दिये जाने पर लोगों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया.इस बजट में बरौनी के लोगों को झुनझुना भी नहीं मिला.
बजट में रेल भाड़ा व माल भाड़ा में कोई बढ़ोतरी का एलान तो नही किया.लेकिन दूसरी ओर रेल उपभोक्ताओं को ट्रेन में सुविधा के नाम पर चार्ज बढ़ाकर जेब काटने का काम बड़े ही जादूगरी के साथ मंहगा किया जा चूका है.छात्राओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों को भी रेल टिकट में कोई रियायत नही देकर लोगों को ठगा गया है.इस बजट को कुछ लोगों ने संतुलित बजट बताया लेकिन आमलोगों को इस बजट से निराशा हाथ लगी है.बरौनी से महानगरों के लिए न तो कोई नई ट्रेन दी गई.जबकि बरौनी भारत के मानचित्र पर औधोगिक नगरी के रूप में अपनी पहचान दर्ज करा चुका है.बाबजूद इस स्टेशन से नई ट्रेनों की घोषणा नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है.बरौनी से मुंगेर पुल होकर भी कोई नई ट्रेन चलाने की कोई घोषणा नही की गई.इससे बरौनी के लोगों को कोई सुविधा मिलती नही दिख रही है.
गढ़हरा में परती पड़ी रेल की जमीन को इस बार भी अनदेखी की गई है.इस रेल बजट में बरौनी व बेगुसराय के लोगों को गढ़हरा में कल कारखाना खुलने की काफी आस लगी हुई थी.इस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया गया.इस कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.वही बरौनी जंक्शन पर लगभग 167 कुलियों का भी रेल में सामंजस्य की कोई घोषणा नहीं की गई.

कुली मेट बोकु राय, सुधीर राय, अवधेश पासवान आदि कुलियों ने बताया कि इस बजट में उन्हें उम्मीद थी कि उनलोगों को भी रेल में सामंजस्य हो जायेगा.लेकिन उनलोगों को इस बजट में भी दरकिनार कर दिया गया.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story