Samachar Nama
×

Begusarai बिल बकाया रखनेवाले 31 हजार उपभोक्ताओं की कटेगी बिजली

Sri ganganagar विद्युत व्यवस्था में खराबी: न लोड, न ट्रिपिंग, फिर भी 12 घंटे से बंद है बिजली

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां बिजली कंपनी का करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है.ऐसे 31 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं जिनके यहां कंपनी का हजारों और लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है.जबकि, मात्र पांच हजार से अधिक विद्युत बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख के करीब है।

इन उपभोक्ताओं के यहां वर्तमान में विद्युत कंपनी का करीब 32 करोड़ 47 लाख रुपए बकाया है.यह बकाया मात्र पिछले 10 से 11 माह का है.इनमें हजारों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में पैसा जमा करने के बाद इस वित्तीय वर्ष में एक भी माह का बिल जमा नहीं किये हैं.इनमें बेगूसराय विद्युत प्रमंडल में 23 हजार 376 उपभोक्ता एवं बरौनी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में 08 हजार 176 उपभोक्ता हैं.जबकि पांच हजार से ज्यादा बकाया वाले बेगूसराय में 70 हजार व बरौनी में 30 हजार से ज्यादा हैं.इन सभी बड़े व छोटे बिजली बिल बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटने का काम कंपनी ने शुरु कर दिया है.कंपनी ने  माह में अब तक जिले के 3152 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट चुका है.जबकि पहले से बिल बकाया रखने वाले 7424 उपभोक्ताओं को कनेक्शन पहले से कटा हुआ है.इन उपभोक्ताओं के यहां कंपनी विद्युत चोरी ना हो इसके लिए लगातार छापेमारी कर रही है और एफआईआर भी दर्ज करा रही है।

बकाया वसूली और डिस्कनेक्शन का 31 मार्च तक चलेगा अभियान : बिल का भुगतान किए बगैर बिजली का उपयोग कर रहे जिले के करीब एक लाख विद्युत उपभोक्ताओं पर गाज गिरने वाली है.बिजली कंपनी ने इन बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है.इसके लिए विद्युत कंपनी ने हर प्रमंडल व अंचल स्तर पर टीम का गठन किया है.टीम अब हर रोज गांव से लेकर शहर तक विद्युत बकायेदारों के यहां पहुंचेगी और विद्युत कनेक्शन काटने का काम करेगी.हालांकि कंपनी का उदेश्य डिस्कनेक्शन नहीं रहेगा, राजस्व वसूली का रहेगा.इस लिए टीम उपभोक्ताओं को पैसे जमा करने के लिए एक से दो दिन का वक्त भी दे सकती है.इसमें बड़े बकायेदारों का 50 प्रतिशत से अधिक भुगतान कर देने पर उनका कनेक्शन नहीं काटेगा.हालांकि टीम लगातार बकाया सभी बिल जमा कराने तक उपभोक्ताओं के घर तक दस्तक देती रहेगी.बेगूसराय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है.बकाये बिल की राशि से उपभोक्ताओं को अवगत कराने का भी काम शुरु कर दिया गया है।

राजस्व वूसली और विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रमंडल व अंचल स्तर पर टीम का गठन कर दिया गया है.टीम नियमित और लगातार बकायेदारों के यहां छापेमारी करेगी।

-संतोष कुमार, अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story