Samachar Nama
×

Begusarai बेगुनाहों को आरोपित करने पर परिजन व ग्रामीण उठा रहे सवाल, मृतक के परिजनों की निष्पक्ष जांच की मांग
 

Begusarai बेगुनाहों को आरोपित करने पर परिजन व ग्रामीण उठा रहे सवाल, मृतक के परिजनों की निष्पक्ष जांच की मांग

बिहार न्यूज़ डेस्क 13 सितंबर की शाम बछवाड़ा से लेकर थर्मल शक्र चौक पर करीब 30 किलोमीटर के दायरे में हुए गोलीबारी के मामले का उद्भेदन भले ही एसपी ने दो दिनों में कर दिया है, लेकिन उक्त मामले में जिस चार आरोपी को जेल भेजा गया है, सभी के परिजन पुलिस प्रशासन पर बेवजह उक्त मामले में घसीटे जाने का आरोप लगा रहे हैं.

बीहट नगर परिषद वार्ड 6 हाजीपुर निवासी भोला चौधरी व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दिन मुहल्ले के एक श्राद्ध कार्यक्रम में सुमित लगा हुआ था. गाय दूहने के बाद वह दूध लेकर सेंटर पर भी गया है. और तो और पुलिस ने सुमित को 14 सितंबर की देर रात उसके घर से लेकर गयी है, जबकि प्रेस वार्ता में बीहट के केशव उर्फ नगवा को छोंड़कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कहां से हुई है, पत्रकारों के सवाल पर एसपी साहब कन्नी काटते नजर आये हैं.
सुमित ने शर्ट पहनने से मना किया तो तान दिया हथियार सुमित के पिता भोला चौधरी ने बताया कि पुलिस उसके घर से उसकी बाइक भी उठा ले गयी है. सुमित की गिरफ्तारी के लिए आये पुलिस बलों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया.
सुमित के पिता ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने सुमित को जबरन पीला कपड़ा पहनने को कहा, लेकिन सुमित पीला कपड़ा पहनने से इंकार कर दिया. बेटे के घर से ले जाने का जब पिता समेत अन्य परिजनों ने विरोध किया तो पुलिस ने हथियार तान कर गोली मारने की भी धमकी दी. हाजीपुर के ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीआईजी को भी दिया व मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी के विरूद्ध कारवाई करने तथा निर्दोष को बरी करने की मांग की है.
सुमित कभी जेल नहीं गया पिता सुमित के पिता ने बताया कि अखबार में छपी खबर व चैनलों पर दिखाये गये खबर में सुमित के एक आपराधिक मामले में जेल जाने की बात भी एसपी के द्वारा कही गयी है जबकि उनका पुत्र सुमित कभी भी जेल नहीं गया है. जहां तक एक मामला दर्ज होने की बात है, तो आपसी गोतियारी विवाद में कई वर्ष पूर्व उसपर एक मामला दर्ज हुआ था और बाद में उक्त मामले में समझौता भी हो चुका है.
हाजीपुर के चौधरी टोला के लोगों ने बताया कि इस घटना में एक जाति विशेष लोगों को निशाना बनाकर फंसाया जा रहा है. बीहट खेमकरणपुर टोला के चुनचुन के परिजन ने कहा कि चुनचुन को भी पुलिस घर से ही बुलाकर ले गयी है.
बुआ के पास जाने के दौरान हुई नगवा की गिरफ्तारी बीहट खेमकरणपुर टोला के केशव उर्फ नगवा के पिता रामविनय सिंह व मां किरण देवी ने बताया कि उसका बेटा घटना के वक्त बीहट के कुणाल लाइन होटल पर बैठा है. होटल पर लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज इसके प्रमाण हैं. उसका बेटा जब अपने बुआ के यहां जा रहा था, तभी उसे ट्रेन से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके छोटे बेटे किशन को भी वेवजह पुलिस दो दिनों तक हिरासत में रखकर उसे बेवजह टॉर्चर करती रही. केशव के माता-पिता ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story