Samachar Nama
×

Begusarai करोड़ों के घोटाले की सूचना सार्वजनिक करने से इंकार,अधीक्षक के जवाब पर आपत्ति पत्र भेजते हुए सार्वजनिक करने की मांग
 

Begusarai करोड़ों के घोटाले की सूचना सार्वजनिक करने से इंकार,अधीक्षक के जवाब पर आपत्ति पत्र भेजते हुए सार्वजनिक करने की मांग


बिहार न्यूज़ डेस्क डाक अधीक्षक बेगूसराय ने आरटीआई के एक जवाब में बेगूसराय स्थित प्रधान डाकघर में हुए करोड़ों रुपए के घोटालों को पारदर्शिता के तौर पर खुलासा करने से इनकार किया है. उन्होंने अपने तर्क में बताया है कि आरटीआई की धारा 8 (एच) में इसके लिए छूट है.
अद्यतन प्रगति हुई से संबंधित सूचना की मांग की थी यह पत्र आवेदक को 16 नवंबर को प्राप्त हुआ है. आवेदक आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 8 नवंबर को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी सह डाक अधीक्षक को आरटीआई अर्जी भेज कर प्रधान डाकघर बेगूसराय में हुई अवैध निकासी से संबंधित विभागीय स्तर से जो भी समुचित विधिवत कार्रर्वा की गई है और उसकी समुचित कार्रवाई की जो भी अद्यतन प्रगति हुई है, से संबंधित सूचना की मांग की थी. साथ ही, संबंधित संचिका की ़फाइल नोटिंग की छायाप्रति मुहैया कराने की मांग की थी. लेकिन, इसे उन्होंने आरटीआई की धारा 8 (एच) का गलत हवाला देकर वांछित सूचना को उपलब्ध कराने से साफ इनकार कर दिया है.

आवेदक का कहना है कि धारा 8 (एच) में यह प्रावधान है कि सूचना जिससे अपराधियों के अन्वेषण, पकड़े जाने या अभियोजन की प्रक्रिया में अड़चन पड़ेगी की ही छूट है.
आवेदक ने बताया कि उनके द्वारा मांगी गई सूचना भिन्न है, जो देय है. लेकिन, उसे किसी गलत मंशा से सार्वजनिक करने में बहाना किया जा रहा है. उन्होंने डाक अधीक्षक के जवाब पर आपत्ति पत्र भेजते हुए यह मांग की है कि मांगी गई सूचना देय है. इसे सार्वजनिक किया जाए. फिर भी यदि सूचना नहीं दी जाती है तो आरटीआई कानून में प्रथम अपील व द्वितीय अपील का प्रावधान है.


बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story