Samachar Nama
×

Begusarai मटिहानी में 15 स्कूली बच्चे मूर्छित

Jaipur में मंत्री खींवसर का पहला कदम, हर जिला अस्पताल में 'रामाश्रय'

बिहार न्यूज़ डेस्क मिडिल स्कूल मटिहानी की 15 छात्रा बेहोश हो गयी. शिक्षक के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिये रेफरल अस्पताल मटिहानी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक बच्चों की स्थिति सामान्य बता रहे हैं.

विद्यालय के एचएम चंद्रकांत ने बताया की  अचानक एक छात्रा बेहोश हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बेहोश छात्रा कों पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया. उन्होंने बताया कि कुछ ही समय के बाद दूसरे वर्गकक्ष में लगातार तीन छात्रा बेहोश हो गयी. आनन फानन में शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को रेफरल अस्पताल मटिहानी में भर्ती कराने आ ही रहे थे कि साथ में आ रही लड़की भी बेहोश होने लगी.

उन्होंने बताया की वर्ग पंचम की छात्रा सोनाली कुमारी, वर्ग छह की छात्रा ़खुशी कुमारी, संजना कुमारी, सोनम कुमारी वर्ग सात की छात्रा इच्छा भारती व वर्ग आठ की छात्रा कोमल कुमारी, काजू कुमारी, रूपम, ़खुशी कुमारी, राजनंदनी, गुड़िया, रजनी, चादनी तथा लक्ष्मी कुमारी कों भर्ती कराया गया. चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण शरीर से अधिक पसीना गिरने के कारण बेहोशी आती है. उन्होंने बताया की सभी बच्चों कों ग्लूकोज व पानी चढ़ा दिया गया है. दूसरी तरफ बीईओ अरविंद कुमार ने बताया की माध्यमिक व उर्दू प्राथमिक विधालय गोदरगामा, प्राथमिक विधालय रामपुर वसवन, मिडिल स्कूल सिहमा गंगा पार, रामदीरी लभरचक सहित अन्य विद्यालयों में भी कई बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिल रही है. मौके पर मटिहानी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, उपमुखिया संजय चौधरी, लक्षमण राय, कंचन कुमारी, पंकज कुमार राय आदि थे.

 

बिजली कटने से बढ़ी परेशानी

भीषण उमस वाली गर्मी के कारण स्कूली बच्चे और शिक्षक बेहाल रहे. बरौनी प्रखंड के दर्जनों विद्यालय से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं बेहोश हो गए.

स्कूल परिसर में ही बहुत सारे बच्चों को उल्टी होने लगी. बड़ी संख्या में बच्चों में बेचैनी देखी गयी. ऐसी स्थिति में बच्चों को ओआरएस का घोल, पानी, पंखा आदि से समस्या सुलझाने का प्रयास किया. बिजली की आंखमिचौनी के बीच विद्यालय परिवार काफी परेशान दिखा. प्राथमिक उपचार के बाद 12 बजे दोपहर धूप में ही बच्चे घर जाने को विवश हुए. इस क्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुर के दशमी की छात्रा सुनीता कुमारी बेहोश होकर गिर गयी. एचएम शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि बांध पर निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. अमरपुर पंचायत के ही प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोल में तीन छात्र बेहोश हो गए.

मध्य विद्यालय गढ़हरा में करीब आधे दर्जन बच्चों का स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. वहीं विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा संध्या कुमारी स्कूल में ही बेहोश हो गयी. अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में स्कूली बच्चों को   में ही ग्रीष्म अवकाश दिया जाता था. जब सरकार ने चुनाव को लेकर पहले गर्मी की छुट्टी दे दी तो अब इस भीषण गर्मी में क्या किया जाएगा. स्कूल टाइम भी सुबह 6 बजे से डेढ़ बजे संचालित हैं. यह न प्रातकालीन ही और और न दिवकालीन है. इसे पूर्व की तरह संचालित करने की मांग समाजसेवी लाल बहादुर महतो,कुमार विनीताभ, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रंजन चौधरी,वार्ड पार्षद मो इफ्तेखार अंसारी, मो सरफराज ,सुधीर राय, प्रमोद सिंह आदि ने की.

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क 

Share this story