
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव में की रात कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि एक किशोरी घायल हो गई. एसपी अमित कुमार आनंद कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव में रात आठ बजे कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें बासमती (45) पत्नी राजू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बासमती की बेटी फूला(12) घायल हो गई. एिसपी अमित कुमार आनंद कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी अमित कुमार आनन्द ने कहा कि आपसी विवाद में विपक्षियों ने महिला के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई है. तफ्तीश की जा रही है.
मुठभेड़ में दो पशु तस्कर दबोचे
कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रात हसनगंज भिउरा धूस के पास मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दो इनामी पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कार्यालय के अनुसार की रात स्वाट टीम के प्रभारी, कप्तानगंज, खड्डा, पडरौना कोतवाली व जटहांबाजार थाने की संयुक्त टीम के साथ तस्करों के आने की गोपनीय सूचना पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज भिउरा धूस के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक पिकअप आती दिखी. रोकने के प्रयास पर चालक गाड़ी और तेज भगाने लगा. लेकिन पुलिस ने दबोच लिया.
बस्ती न्यूज़ डेस्क