Samachar Nama
×

Basti  सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति जख्मी
 

Ranchi झारखंड में सालभर में 16 बढ़े सड़क हादसे, मौतें भी 11 बढ़ीं, 2021 में 3513 और 2022 में 3898 लोगों की मौत 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बस्ती फोरलेन के रास्ते टांडा अम्बेडकर नगर से बहराइच दरगाह शरीफ दर्शन करने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई पति को भी काफी चोट लगी है कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया मृतक महिला की पहचान राबिया (25) पत्नी मोहम्मद आरिफ निवासी वार्ड नम्बर सात मोहल्ला काजीपुर मुसहा थाना अलीगंज जिला अंबेडकरनगर के रूप में हुई
यह हादसा  सुबह करीब नौ बजे हुई अंबेडकरनगर टांडा से बहराइच दरगाह शरीफ दर्शन करने जा रहे मोहम्मद आरिफ और उनकी पत्नी राबिया कटरी गांव के पास पहुंचे थे इसी दौरान एक वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया बाइक से उछल कर राबिया पहिए के नीचे आ गई वाहन के रौंदने से मौके पर उनकी मौत हो गई हादसे में मोहम्मद आरिफ को भी गंभीर चोट लगी है

थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे राबिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू किया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पति को भी उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज भेजवा दिया थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि महिला की मौके पर मौत हो गई थी पुलिस ने पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया


बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story