उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क लंबे समय से चीनी मिल क्रॉसिंग पर जाम की समस्या झेल रहे शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. अब जाम की समस्या से जल्द निजात की उम्मीद है. पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के किमी संख्या 567/8-9 बस्ती-ओड़वारा के मध्य स्थित बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक 198-बी पर ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी शासन से मिल गई है. पुल बनाने के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए शासन ने बजट भी आवंटित कर दिया है.
चीनी मिल गेट पर लंबे समय से जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और राहगीरों की ओर से पुल बनाने की मांग चली आ रही थी. कई बार फाइल आगे बढ़ी, यहां तक की रेल मंत्रालय आदि से भी स्वीकृति मिल गई, लेकिन मामला शासन स्तर पर लटका था. शासन से पुल बनाने की मंजूरी मिल गई. इससे जल्द पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. ओवरब्रिज बनने से शहरवासी और खासकर पांडेय बाजार, मंगलबाजार समेत आसपास मोहल्ले के लोगों को जाम से निजात मिलेगा. शासन ने इसके लिए 6311.21 लाख रुपये स्वीकृत किया है. जिसमें से निर्माण के लिए 16 करोड़ नौ लाख 34 हजार की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है.
पूर्व विधायक ने जमाया मुख्यमंत्री का आभार रुधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिये धन स्वीकृत होने पर खुशी जाहिर की है. पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि इस उपरिगामी सेतु का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. संजय ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी से पत्राचार किया था.
इस पर शासन के अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया है कि राज्यपाल ने ओवरब्रिज के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. निर्माण पूरा होने के साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह उनके कार्यकाल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो अब मूर्तरूप लिया है.
बस्ती न्यूज़ डेस्क

