Samachar Nama
×

Basti  हिस्ट्रीशीटर की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

Haridwar युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  हिस्ट्रीशीटर ऋतुराज सिंह की हत्या में नामजद दो आरोपियों को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी राहुल सिंह अभी फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दुबे ने मुखबिर की सूचना पर सुदामा सिंह उर्फ अमित सिंह और ननकुल्ले उर्फ सुजीत सिंह निवासी रसूलपुर, नवाबगंज को कानपुर-वाराणसी हाईवे पर नवाबगंज कट रोड के पास से  शाम गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में आरोपी सुदामा सिंह के कब्जे से तमंचा, तीन कारतूस और ननकुल्ले के पास से तमंचा, दो कारतूस बरामद हुआ. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों का एक गैंग है. इसका सरगना राहुल सिंह निवासी रसूलपुर, नवाबगंज है. उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सुदामा और ननकुल्ले सिंह के ललकारने पर राहुल सिंह ने ऋतुराज प्रताप सिंह के जांघ में सटाकर गोली मारी थी. ऋतुराज को एसआरएन में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां देववती की तहरीर पर राहुल सिंह, ननकुल्ले और सुदामा सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.

नवाबगंज पुलिस के मुताबिक राहुल और ऋतुराज दोनों अपने गैंग चलाते थे. एक ही गांव का होने के चलते दोनों गैंग मिलकर वारदात करते थे. इसके बावजूद भी आपसी वर्चस्व को लेकर खुन्नस रहती थी.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story