उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में कठौतिया सावडीह रोड पर बुजुर्ग दंपति संग असलहे के दम पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस व एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, 32 बोर का एक पिस्टल-कारतूस और लूट का सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए गोंडा व बस्ती के दो बदमाशों पर विभिन्न थानों पर कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात को गौतम सिंह निवासी तांबेपुर थाना छपिया जिला गोंडा, अभिषेक श्रीवास्तव निवासी पोखरनी थाना नगर जिला बस्ती और हर्ष श्रीवास्तव निवासी बेलवरिया अजगैवा जंगल थाना गौर जिला बस्ती ने अंजाम दिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से लूट के तीनों आरोपितों को सौरूपुर के दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, लूटा गया कान का झाला, 1400 रुपये, पीड़िता का आधार-कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. बरामदगी के आधार पर मुकदमें में और धाराएं बढ़ा दी गई हैं.
पहले दंपत्ति को घेरा, फिर की थी लूटपाट : एसपी के अनुसार पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि 16 को दिन में करीब साढ़े तीन बजे कठौतिया सावडीह रोड पर सूनसान जगह देखकर बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को रास्ते मे घेर लिया था. इसके बाद पिस्टल दिखाकर व डरा धमका कर महिला के पर्स में रखे रुपये व दोनों कान में पहने हुए झाले को नोचकर भाग निकले थे. बुजुर्ग महिला-पुरुष के साथ दो छोटे बच्चे भी थे. फिर से घटना को अंजाम देने के लिए आए थे, लेकिन पकड़े गए.
शौच को आई महिला को केयर टेकर ने किया बंद
स्थानीय क्षेत्र के कटौतिया गांव के बाहर बने सामुदायिक शौचालय में शौच के लिए आई एक महिला को भूलवश केयर टेकर ने अंदर बंद कर घर चली गई. केयर टेकर का कहना है कि जानकारी होने पर 10 मिनट बाद वहां पहुंच गई थी. इसी बीच गांववाले व महिला का पति पहुंच गया. वह लोग केयर टेकर को ताला नहीं खोलने दे रहे थे. सूचना पर डॉयल-112 पहुंचकर ताला खुलवाई.
लारा ग्राम पंचायत के कठौतिया गांव में सामुदायिक शौचालय बना है. जिसकी देखभाल पिछले तीन वर्षों से रीता नाम की महिला कर रही है. सुबह उसने शौचालय का ताला खोला. सात बजे रीता के पास घर से फोन आया कि उसकी बेटी रो रही है. केयरटेकर मेन गेट पर ताला लगाकर घर चली गई. शौचालय में कटौतियां गांव की पूनम अंदर ही रह गई थी. करीब पांच मिनट फोन से जानकारी मिलने के बाद उसने चाभी एक बच्चे से भिजवा दी. लेकिन वहां लोगों ने ताला नहीं खोलने दिया. केयर टेकर पहुंची तो लोग कहासुनी करने लगे.
बस्ती न्यूज़ डेस्क