उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शहर के कटरा-पतेलवा स्थित फातिमा हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर में गर्भवती की बच्चेदानी निकाल देने के मामले में जांच टीम छठवें दिन अस्पताल में पहुंची. निरीक्षण के दौरान पंजीकृत कोई चिकित्सक नहीं मिला. मौके पर एक महिला मिली, जिससे टीम ने पूछताछ कर बयान दर्ज किया.
गनेशपुर के मेवालाल ने सीएमओ को पत्र देकर कहा था कि पत्नी रीता को आशा कार्यकर्ता की सलाह पर फातिमा हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर ले गए थे. आरोप है कि वहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर तो निकाला, साथ ही बच्चेदानी भी निकाल दिए. इस मामले में सीएमओ डॉ. आरएस दुबे नेडिप्टी सीएमओ डॉ. रणजीत सिंह, जनरल सर्जन डॉ. सुनील तिवारी और स्त्रत्त्ी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति त्रिपाठी की टीम गठित किया था. टीम में शामिल तीनों चिकित्सक के साथ पटल सहायक अरुण शाही जांच करने अस्पताल पहुंचे. कोई चिकित्सक मौके पर नहीं पाया गया. डिप्टी सीएमओ डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि 13 बिंदुओं पर रिपोर्ट कलेक्ट की गई है. मौके पर कोई चिकित्सक नहीं पाया गया, हॉस्पिटल खुला था. बताया कि मौके पर एक बीयूएमएस डॉ. आलम मिलीं, जिनसे पूछताछ की गई. बताया कि सीएमओ को जांच रिपोर्ट को सौंप दी जाएगी. सीएमओ ने बताया कि जांच के लिए टीम गई थी. जिन-जिन बिंदुओं पर जांच होनी है उसकी रिपोर्ट बनाई गई है.
सड़क हादसे में मौत मामले में केस
छावनी पुलिस ने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है. बिहार प्रांत के गोपालगंज जनपद के गोपालगंज थाने के विनोद खरेया निवासी इन्द्रमणि तिवारी ने तहरीर देकर बताया है कि उनके भाई चंद्रमणि (42) गत 15 को पिकअप लेकर लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे. रास्ते में छावनी थाने के खेसुआ के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में भाई को चोट आई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन को ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया है.
बस्ती न्यूज़ डेस्क