Samachar Nama
×

Basti  खेलो इंडिया की मशाल रैली में उमड़े खिलाड़ी
 

खिलाड़ी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली  बस्ती में निकाली गई क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय कुमार ने सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को मशाल सौंपी इसके बाद सीडीओ ने शास्त्रत्त्ी चौक से मशाल रैली को रवाना किया रैली कंपनीबाग, गांधीनगर होते हुए जीजीआईसी पहुंची, जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ

यह मशाल संतकबीरनगर से जिले में  शाम बस्ती पहुंची थी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 तृतीय संस्करण जो कि उप्र. के चार जनपदों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और नोएडा में से पांच जून 2023 तक आयोजित हो रहा है आयोजन से पूर्व मशाल रैली निकाली जा रही है इसी क्रम में यह रैली बस्ती में  सुबह छह बजे निकाली गई मशाल रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष रणधीर सिंह, सचिव राम सिंह, हैंडबाल प्रशिक्षक विकास सोनकर, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मंजीत सिरताज, रोटरी क्लब बस्ती से मयंक श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद शुक्ल, ले. जेके शाही, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने मशाल रैली की सफलता पर सभी के प्रति आभार जताया
मशाल जुलूस का रुधौली में हुआ स्वागत
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत निकला मशाल जुलूस  दोपहर बस्ती से सिद्धार्थनगर को रवाना हुआ इस मशाल जुलूस का रुधौली में जोरदार स्वागत किया यह गेम्स की मशाल रैली बस्ती से चल कर पुरैना, मानिकचन्द, दसिया होते हुए चमनगंज से रूधौली कस्बे में पहुंचा कस्बे में पहुंचने पर थाना शिव मंदिर के प्रांगण में खंड विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवाहा तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया सेक्रेटरी अमरनाथ गौतम, सतीश कुमार गौतम, रिंगभान, राजेश कुमार, कांस्टेबल दिग्विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे


बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story