Samachar Nama
×

Basti  मौर्य के बयानों पर अपना मत स्पष्ट करे सपा

Lucknow  सपा विधायकों की पुलिस से जमकर झड़प,हंगामा
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर सपा मुखिया को घेरा. उन्होंने कहा कि सपा अपना मत स्पष्ट करे कि वह किसके साथ है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  रामपुर पहुंचे. यहां बाल दिवस के अवसर पर शिशु सदन में उन्होंने बच्चों को कपड़े आदि बांटे.
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले, सर्दी के मौसम में उनके रहने की उचित व्यवस्था हो, यह सब देखने के लिए ही वह और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी और विधायक आकाश सक्सेना के साथ शिशु सदन आए हैं. यहां मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या सपा के वरिष्ठ नेता हैं. वह लगातार ही हमारे हिन्दू देवी-देवताओं पर अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें अपमानित कर रहे हैं. जबकि, उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मठ-मंदिर बनवाने की बात करते हैं, यही सपा का दोहरा चरित्र है, जिसे जनता अब समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि सपा को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए.


समाजवादी पार्टी ने बयान से पल्ला झाड़ा
सपा महासचिव नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उन्हीं की पार्टी ने उनकी आलोचना की है. सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने एक्स पर कहा, ‘पांच वर्ष भाजपा में आप कैबिनेट मंत्री रहे, तब मां लक्ष्मी और भगवान गणेश पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे. आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं. अपने को सनातनी बताती हैं. कम से कम आप अपने बेटे-बेटी को समझा लेते. आईपी सिंह ने आगे लिखा, पार्टी को नुकसान पहुंचाना बन्द करिये. ये आपके निजी विचार हैं. सपा से इसका दूर-दूर तक मतलब नहीं.
बयान पर भड़के अयोध्या के संत
सपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य माता लक्ष्मी के बारे में एक्स पर की गयी टिप्पणी से अयोध्या संतों में खासा आक्रोश है. तपस्वी छावनी महंत परमहंस आचार्य ने सपा नेता के बयान को सनातन समाज व मातृशक्ति का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी आगे आकर उसी तरह सबक सिखाना चाहिए जिस तरह माता दुर्गा ने राक्षसों को सबक सिखाया था. जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि किसी को भी दूसरे धर्म का अपमान करने और जन भावनाओं को आहत करने की छूट संविधान ने नहीं दी है. फिर भी कुछ लोग हेट स्पीच के जरिए समाज का वातावरण विषाक्त कर रहे हैं.


बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags