Basti फर्जी पैरामेडिकल कॉलेजों के राज खोलेगी एसआईटी, सीओ सिटी के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क परिक्षेत्र में फर्जी संस्था के नाम पर पैरामेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं. इसकी जांच के लिए आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने सीओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है. अब एसआईटी इन फर्जी कॉलेजों के राज खोलेगी. बीफार्मा और डीफार्मा कोर्स के नाम पर संचालित संस्थाएं तमाम बच्चे और उनके अभिभावक को ठगी का शिकार बना चुकी हैं. इन्हीं के खिलाफ फ्राड से संबंधित दो मुकदमे कोतवाली बस्ती व दो मामले कप्तानगंज थाने में दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस की जांच में आया है कि संस्थाएं पूरी तरह से फर्जी हैं.
सीओ सिटी बस्ती की देखरेख में पूरे प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है. बताया जा रहा है.
आईजी रेंज ने बताया कि इसमें विवेचना करने एक क्राइम ब्रांच के निरीक्षक, दो एसआई को शामिल किया गया है. अब पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी करके फर्जी संस्थाओं की परत-दर-परत खोलेगी. सीओ सिटी की देखरेख में जांच और साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
एसआईटी में शामिल हैं ये लोग
रेंजस्तर पर गठित की गई एसआईटी टीम में निरीक्षक संजय कुमार अपराध शाखा (मुख्य विवेचक), उपनिरीक्षक ललितकान्त यादव व एसआई वीरेन्द्र सरोज थाना कोतवाली, बस्ती सह विवेचक होंगे.
बस्ती न्यूज़ डेस्क