Samachar Nama
×

Basti  गोवंश से भरे डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा, फोरलेन पर मुंडेरवा थानांतर्गत खझौला पुलिस चौकी के पास हुई धरपकड़
 

Basti  गोवंश से भरे डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा, फोरलेन पर मुंडेरवा थानांतर्गत खझौला पुलिस चौकी के पास हुई धरपकड़


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले के मुंडेरवा पुलिस ने गोंडा जनपद से गोवंशीय पशुओं को लेकर गोपालगंज बिहार जा रही डीसीएम को फोरलेन पर  की सुबह घेराबंदी कर पकड़ लिया. थाना प्रभारी अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि डीसीएम से बीस जीवित गोवंशीय बरामद हुए. एक पशु मृत मिला. डीसीएम के साथ तस्करी के एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला. चिकित्सीय परीक्षण के बाद पशुओं को गोशाला कोइलपुरा कप्तानगंज में दाखिल करा दिया गया है. गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी मेंहदी हसन निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर ने पूछताछ में बताया कि गोंडा जनपद के मुननखां चौराहा से नवाबगंज के बीच किसी स्थान से डीसीएम में गोवंशीय पशुओं को लादा गया था. गोपालगंज बिहार के लिए जा रही गाड़ी में उसके साथ रामपुर का रहने वाला इकबाल भी सवार था, जो पकड़े जाने से पहले भाग निकला.
आरोपी ने बताया कि बस्ती जनपद में हर्रैया थाना क्षेत्र से लेकर संतकबीरनगर के बार्डर तक एक शख्स रेकी कर मदद करता है. वह संतकबीरनगर का ही रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर  की सुबह करीब साढ़े छह बजे खझौला चौकी के पास डीसीएम को पकड़ा गया. डीसीएम का मालिका दानिश भी रामपुर का ही रहने वाला है, जिसने उत्तराखंड में भी घर बनवा रखा है. डीसीएम पर नंबर भी उत्तराखंड राज्य का है. गाड़ी मालिक, रेकी करने वाले समेत कुल चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार तीन आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. धरपकड़ करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी खझौला चन्द्र प्रकाश यादव, हेकां. अली हसन सिद्दिकी, मिथलेश मिश्र, कां. मिथलेश यादव, विशाल चौधरी शामिल रहे.


बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story