Samachar Nama
×

Basti  जिला अस्पताल में जांची ऑक्सीजन की व्यवस्था

Dharmshala  मेयर ने किया निरीक्षण: गिरि परियोजना में बनेगा 7 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  300 शैय्यायुक्त जिला अस्पताल में बेड-टू-बेड ऑक्सीजन की व्यवस्था है कि नहीं इसकी जानकारी लेने  स्टेट टीम अस्पताल में पहुंची. टीम अस्पताल के सभी वार्डों में पहुंची. पाइप लाइन के जरिए बेडों पर किए जा रहे ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति जांची.

प्रयागराज से आई स्टेट आडिट की  सदस्यीय टीम ने प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. वीके सोनकर की अगुवाई में ऑक्सीजन प्लांट का भौतिक जांच की. प्रेशर, ऑक्सीजन उपलब्धता और वहां से पाइप लाइन के जरिये दिए गए सप्लाई को देखा. मेडिकल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, आईसीयू वार्ड, सर्जिकल वार्ड समेत अन्य वार्डों में टीम जाकर ऑक्सीजन के लिए लगे उपकरण को देखा. बताया गया कि 250 बेड पर ही ऑक्सीजन की सप्लाई है, शेष 50 बेडों पर अभी तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं है. इस पर टीम ने सवाल-जवाब किया. बताया गया कि लखनऊ से नामित एजेंसी को सभी बेडों तक ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन के जरिए दिए जाने का जिम्मा था, लेकिन वह सिर्फ 250 बेडों तक ही सप्लाई दे सकी है. पुन उसको रिमाइंडर किया जाएगा. टीम ने कहा कि ऑक्सीजन से अछूते बेडों पर तत्काल सप्लाई के लिए निर्देशित करें. कार्य पूरा होने के बाद अवगत कराएं. इसके बाद टीम ने ऑक्सीजन रिफिल स्थल को भी देखा. ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता आदि को गहनता से जांच की. चिल्ड्रेन वार्ड, पीआईसीयू के ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति जांची. टीम ने जो खामियां मिली हैं, उसमें सुधार के लिए एसआईसी को निर्देशित किया है.

ऑक्सीजन की व्यवस्था सुधारने में जुटे रहे कर्मी

जिला अस्पताल में अक्सर ऑक्सीजन पाइप लाइन, उपकरण, प्रेशर आदि की शिकायतें रहती हैं. निरीक्षण के समय ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर कर्मी सजह रहे और नियमित रूप से वार्डों में जाकर चेक करते रहे.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story