Basti व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी, छावनी थानांतर्गत रेडवल गांव की घटना
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जिले के छावनी थानाक्षेत्र के रेडवल में सर्राफा व्यवसायी के बंद घर को चोरों ने /की रात निशाना बनाया. चोर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व कीमती बर्तन उठा ले गए. की सुबह घर पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई.
थोड़ी देर में छावनी पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. छावनी थानाक्षेत्र के अमोढ़ा कस्बे में सराफा की दुकान चलाने वाले गुरु प्रसाद सोनी रेडवल में फोरलेन से सटे ही घर बनाकर रहते हैं. वह अपने परिवार संग अयोध्या के पूरा बाजार में अपने एक रिश्तेदार की दुकान के उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने की देर रात घर में लगे लोहे का इंटरलॉक तोड़ दिया. इसके बाद ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए. मकान के चार अन्य कमरों का ताला तोड़ कर आलमारी, बक्सा खंगाल डाला. व्यवसायी के अनुसार अलमारी से झुमकी, मंगलसूत्र, पाजेब, शादी का बर्तन सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया. की सुबह घर लौटने के बाद घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी.
दानपात्र से पैसा और नोटों की माला चोरी
नगर थानाक्षेत्र के गोटवा बाजार में स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल में रखे दानपात्र से पैसा व प्रतिमा के गले में पड़े नोटों की माला चोरी हो गई. की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई. गोटवा बाजार निवासी अनिल जायसवाल ने बताया कि उन्होंने घर के बाहर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया है. रात करीब 12 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा. इसके बाद सब लोग सोने चले गए. रात दो और तीन बजे के बीच पंडाल से किसी ने दानपात्र से करीब तीन हजार रुपये व दुर्गा प्रतिमा के गले में मौजूद तीन हजार रुपये की माला चोरी कर ली.
बस्ती न्यूज़ डेस्क