Samachar Nama
×

Basti  पीलीभीत में भी ठगे थे 68 लाख रुपये

Alwar नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख ठगे : पारा मेडिकल छात्रा ने दर्ज कराया केस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ड्रीम इलेवन के नाम पर बरेली के लकड़ी कारोबारी नितिन गुप्ता से लाखों की ठगी करने वाले रितेश उर्फ पारू और अभिषेक गुप्ता उर्फ जानू ने पीलीभीत के अधिवक्ता नितिश अग्रवाल को 68 लाख का चूना लगाया था. इस मामले में 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने चार्जशीट भी लगा दी है. मामला कोर्ट में लंबित है. अब दोनों भाई ने बरेली के नितिन गुप्ता को 12.14 लाख का चूना लगा दिया.

पीलीभीत में मोहल्ला बमनपुरी निवासी अधिवक्ता नितिश अग्रवाल ने बताया, 2021 में वह सर्राफा व्यवसाय का कारोबार करते थे. एक फाइनेंस कंपनी की फ्रैंचाइजी भी चलाते थे. तभी उनकी मुलाकात पूरनपुर में अशोक कालोनी निवासी रितेश उर्फ पारू और अभिषेक गुप्ता उर्फ जानू से हुई. रितेश और अभिषेक ने कहा, शेयर मार्केट में पैसा लाओ. बगैर डीमेट एकाउंट के कम पैसे में अधिक शेयर खरीदकर कई गुना रिटर्न मिलने की बात कही. उन्होंने पहले 11000 हजार के शेयर खरीदे. धीरे-धीरे रिश्तेदारों आदि से रुपये लेकर 68 लाख रुपये लगा दिए. कोई रिटर्न नहीं आया. बल्कि रितेश और अभिषेक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया. पूरनपुर से भाग गए. पूरनपुर कोतवाली में आरोपी रितेश उर्फ पारू व उसके भाई अभिषेक उर्फ जानू पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने डेढ़ साल पहले इस मामले में चार्जशीट लगा दी. कोर्ट में मामला लंबित है. अधिवक्ता रितेश अग्रवाल का कहना है, अभिषेक और रितेश हवाला और आईपीएल सट्टे का भी बड़ा कारोबार करते हैं. उनके पास तमाम सबूत भी हैं. जो पुलिस को दे दिए गए थे. रितेश और अभिषेक पर एक-दो नहीं दर्जनों मुकदमें अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के दर्ज हैं. बरेली की महानगर कालोनी निवासी लकड़ी कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बारादरी में आरोपी रितेश और अभिषेक गुप्ता के खिलाफ के 12.14 लाख रुपये ड्रीम इलेवन के नाम पर चूना लगाया है.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story