Samachar Nama
×

Basti  गत्ते के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले लू और भीषण गर्मी के बीच सात अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. छावनी थानाक्षेत्र के संदलपुर गांव में बीते  की देर रात अज्ञात कारण से लगी आग में चार रिहायशी छप्परों व उसमे रखे कीमती सामान जल गए. इसी तरह हर्रैया के बरहर कला के सिवान से लगी आग से शाहबाद इंटरप्राइजेज के गोदाम में रखा गत्ता और प्लास्टिक का सामान जलकर बर्बाद हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही. आसपास पानी की सर्विस नहीं मिलने के कारण मौके पर कोई भी बचाव नहीं कर पाई. अग्निशमन की गाड़ी में खराबी आने के कारण फायर बिग्रेड के जवान काफी देर तक परेशान रहे.

छावनी थानाक्षेत्र के संदलपुर गांव में  की रात गांव के बिफई का छप्पर का मकान आग की चपेट में आ गया. आग व उठती लपटों को देखकर परिजन व आसपास के लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़े तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आस-पड़ोस की ज्ञानमती, मनीराम सहित चार घरों को अपने आगोश में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि संतोष शुक्ला, शैलेंद्र सिंह व मयफोर्स चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश सिंह और अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. आग में बिफई के घर में रखी बाइक, अनाज, बिस्तर, कपड़ा और गृहस्थी का सारा समान जलकर राख हो गया. वहीं ज्ञानमती, मनीराम सहित चार लोगों के गृहस्थी के सामान अनाज, कपड़े, बिस्तर जल गए. सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल गुलजार अहमद ने मौके पर आग से हुए नुकसान का आकलन किया. पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के हड़िया चौकी के पास खजवा गांव में, पैकोलिया के सरैया में डंठल, लालगंज के बानपुर में गेहूं के खेत में नगर थानाक्षेत्र के तिलकपुर गांव में गन्ने के खेत में, गौर क्षेत्र के टिनिच के जंगल में, वाल्टरगंज क्षेत्र के मझौआमीर में नासीर के घर में, कोतवाली क्षेत्र के बेबीडाल हॉस्पिटल के बगल में, छावनी थानाक्षेत्र धौरहरा गांव में बांस की खूंटी जलकर राख हो गई.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story